Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क जाना हुआ पहले से ज्यादा...

Lucknow News: लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क जाना हुआ पहले से ज्यादा आसान, परिवहन निगम ने शुरू की AC बस सर्विस

Lucknow News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने राजधानी लखनऊ से मशहूर दुधवा नेशनल पार्क तक जाने के लिए एसी बस सेवा की शुरुआत की है। अब यात्री एसी जनरथ बस सेवा के जरिए आसानी से इस सफर को पूरा कर सकेंगे।

0
Lucknow News
Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए अक्सर कोई न कोई कदम उठाता रहता है। ऐसी शिकायते कई बार की गई है कि इन रूटों पर बसों की कमी है। इस वजह से यात्रियों को एक से दूसरी जगह आने-जाने में काफी परेशानी होती है। अब यात्रियों की इन समस्याओं पर गौर करते हुए यूपीएसआरटीसी ने एक बड़ा कदम उठाया है।

यूपीएसआरटीसी ने खास बस सर्विस की शुरुआत की

दरअसल यूपीएसआरटीसी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) से गौरीफंटा (दुधवा नेशनल पार्क के पास) के बीच एयर कंडीशन लैस जनरथ बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है। यूपीएसआरटीसी के मुताबिक, लखनऊ के कैसरबाग से बलरामपुर होते हुए ये सफर पूरा किया जा सकता है। कैसरबाग से गौरीफंटा के लिए यात्रियों को 457 रुपये का किराया चुकाना होगा। इस तरह से अब यात्री कम किराया देकर आराम से एसी सफर का आनंद लेते हुए अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

जानें क्या होगी दोनों तरफ की बस टाइमिंग

बताया जा रहा है कि परिवहन निगम ने यात्रियों की मांग पर पहली बार लखनऊ से गौरीफंटा के बीच अवध बस डिपो से एसी जनरथ बस सर्विस की शुरुआत की है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ से गौरीफंटा के बीच की दूरी 251 किलोमीटर की है। इस सफर को 5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस सफर के लिए यात्री लखनऊ के कैसरबाग से एडवांस बुकिंग करवा सकेंगे। लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से शाम को पांच बजे और छ बजे गौरीफंटा के लिए रवाना होगी। वहीं, वापसी में गौरीफंटा से सुबह पांच बजे और साढ़े पांच बजे लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन के लिए चलेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version