Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की तरफ से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। बताया जा रहा है, यहां एलडीए 85 कॉम्प्लेक्स, शोरूम और दुकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। ऐसे में देखा जाए तो यह लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से बड़ा एक्शन है।
खबरों की मानें तो लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से निर्माणाधीन इमारत और बिल्डिंग पर सर्वे कराया था। ऐसे में जब सर्वे की औपचारिक तथ्यपूर्ण रिपोर्ट आई तो चौंकाने वाली थी।
सर्वे में 2500 में हुआ अवैध रूप से कब्जे का खुलासा
बता दें कि एलडीए की सर्वे में पता चला कि कुकरैल नदी के किनारे 2500 अवैध रूप कब्जा की हुई जमीन और बिल्डिंगे मिली। ऐसे में तब नगर निगम की तरफ से बताया जा रहा है, लगभग 1300 कब्जेदारों को नोटिस भेजा गया। साथ ही एलडीए को 85 कॉम्प्लेक्स भी मिले जिस पर अब बुलडोजर चलाया जाना है। इनमें मुख्यतः सामान्य रूप से दुकानें और शोरूम शामिल हैं।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई
देखा जाए तो एक तरफ लखनऊ विकास प्राधिकरण 1300 लोगों को नोटिस भेज चुका है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रवर्तन जोन–1 की अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया, कि हमने अवैध रूप से कब्जा की हुई जमीनों पर बड़ी कार्रवाई के लिए सर्वे कराया। ऐसे में अब उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोसाईगंज में हमें मालूम चला की यहां की दो बीघा जमीन की प्लॉटिंग अवैध रूप से कराई जा रही है। ऐसे ने हमने एक्शन लेते हुए बुलडोजर चलाया।
डीएम ने जारी किया दिशानिर्देश
बताया जा था है जिलाधिकारी ने आरसी के बकायेदारों न सिर्फ कार्रवाई के आदेश दिए हैं, बल्कि वसूली के लिए निर्देश भी नगर निगम को दे दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने जिले में आर्थिक सहायता से जुड़े आवेदनों पर संवेदनशीलता बरतने का आदेश भी दे दिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।