Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश दिवाली की रात लखनऊ में बड़ी वारदात, घर के बाहर बदमाशों ने...

दिवाली की रात लखनऊ में बड़ी वारदात, घर के बाहर बदमाशों ने पुलिस वाले को उतारा मौत के घाट

Lucknow News: लखनऊ के मानस नगर क्षेत्र में पुलिस निरीक्षक की हत्या के मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लिया है। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच के लिए कुल पांच टीमें गठित की गई है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

0
Lucknow news
फाइल फोटो-प्रतीकात्मक

Lucknow News: दिवाली की रात यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार राजधानी के कृष्णा नगर पुलिस सर्कल के मानस नगर में एक पुलिस निरीक्षक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान सतीश कुमार के रुप में हुई है जो कि प्रयागराज पीएसी चतुर्थ वाहिनी में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे। दावा किया जा रहा है कि सतीश रविवार की देर रात अपने परिजनों के साथ कहीं से लौटे थे कि उनके घर के बाहर पहुंचते ही अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। यूपी पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

प्रशासन ने लिया मामले का संज्ञान

यूपी की राजधानी लखनऊ में दिवाली की रात हुए पुलिस निरीक्षक की हत्या के मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लिया है। प्रशासन की ओर से डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने इस संबंध में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि देर रात करीब 2:30 बजे लखनऊ कृष्णा नगर के मानस नगर से डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि सतीश कुमार नाम के एक व्यक्ति को उनके घर के बाहर ही अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है। इस सूचना के अनुसार प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। यहां के डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रशासन ने इसके बाद स्पष्ट किया कि मृतक व्यक्ति सतीश कुमार प्रयागराज पीएसी चतुर्थ वाहिनी में पीएसी में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि प्रकरण के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और जांच कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।

जांच के लिए टीमों का गठन

लखनऊ पुलिस की ओर से डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि इस हत्या की जांच के लिए पुलिस सभी तरह के आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में जांच के लिए कुल पांच टीमों का गठन किया गया है जिसमें क्राइम और सरविलांस की टीमें भी शामिल हैं। प्रशासन का कहना है कि शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा और जिसके लिए प्रशासन द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version