Lucknow News: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर धूम मची है। इस दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनावी जिम्मेदारियां संभाल रही संस्थाएं भी लोकतंत्र के इस पर्व को खास बनाने में जुटी हैं।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ नगर निगम की ओर से भी इस क्रम में वोटर्स के लिए खास तैयारी की जा रही है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर पहुंचाया जा सके। दरअसल लखनऊ नगर निगम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि निगम मतदाताओं के लिए इस तपती गर्मी में ठंडे पानी का इंतजाम करेगा। इसके अलावा मतदाताओं के लिए वाहन पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी जिससे कि उन्हें पोलिंग बूथ तक जाने में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
मतदाताओं के लिए खास इंतजाम
लोकतंत्र के महापर्व यानी चुनावी समर में भाग लेने के लिए नागरिकों को जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से जिम्मेदार संस्थाएं वोटर्स के लिए खास तरह के इंतजाम कर रही ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
लखनऊ नगर निगम की ओर से भी इस दिशा में एक खास पहल की गई है। निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लोक सभा के पांचवे चरण के दौरान 20 मई को लखनऊ के सभी पोलिंग बूथों पर ठंडे पानी का इंतजाम किया जाएगा। इससे मतदाताओं को तपती गर्मी में राहत मिल सकेगी।
इसके अलावा निगम की ओर से वाहन से आने वाले मतदाताओं के लिए पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी जिससे कि लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
लखनऊ नगर निगम, शहर के विभिन्न हिस्सों में आने वाले पोलिंग बूथों तक पहुंच कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखता नजर आ रहा है। इस कड़ी में निगम की ओर से एंटी लार्वा का छिड़काव व जगह-जगह फॉगिंग कराई जा रही है।
इसके साथ ही सभी नगर अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने निर्धारित जोन में फर्नीचर, टीन शेड, रैंप आदि कि व्यवस्था कराएं जिससे कि तपती धूप में मतदाताओं को राहत मिल सके। वहीं मतदान केन्द्रों पर शौचालय की व्यवस्था करने के साथ पोलिंग बूथ तक जाने वाले सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किया जा रहा है।