Lucknow News: देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के परिवार कल्याण महानिदेशालय में अब कर्मचारी जींस टी-शर्ट नहीं पहन सकेंगे। इस संबंध में विभाग के महानिदेशक की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। परिवार कल्याण महानिदेशालय की ओर से एक चिट्ठी जारी कर कहा गया है कि महानिदेशालय में कार्यरत कर्मचारी अनौपचारिक परिधान में कार्यालय आ रहे हैं जो कि कार्यालय की गरिमा के अनुरुप नहीं है। ऐसे में सभी कर्मचारियों को औपचारिक परिधान में आने का निर्देश दिया जाता है जिससे की कार्यालय की गरिमा बनी रहे। इसके साथ ही महानिदेशक बृजेश राठौर की ओर से ये भी कहा गया है कि इस निर्देश का पालन ना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तत्काल प्रभाव से लागू होगा निर्देश
परिवार कल्याण महानिदेशालय के महानिदेशक बृजेश राठौर का निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। महानिदेशालय की ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि कार्यालय में कार्यरत सभी कार्मचारी अब औपचारिक परिधान धारण कर ही कार्यालय आएंगे। इसके साथ ही ये भी चेतावनी दी गई है कि आदेश का पालन ना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
औपचारिक परिधान में नजर आएंगे कर्मचारी
परिवार कल्याण महानिदेशालय की ओर से कहा गया है कि सोमवार से सभी कर्मचारी औपचारिक परिधान में ही नजर आएंगे। इसमें महिला कर्मचारियों को साड़ी या सूट-सलवार तो वहीं पुरुष कर्मचारियों के लिए फॉर्मल पैंट-शर्ट पहनना अनिवार्य होगा। महानिदेशक की ओर से ये जानकारी भी दी गई कि इससे पूर्व भी कर्मचारियों को औपचारिक परिधान धारण करने की अपील की गई थी। हालाकि कर्मचारियों द्वारा इस अपील पर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में बार-बार कहने के बाद ही पत्र जारी कर औपचारिक परिधान को धारण करना अनिवार्य बनाया गया है।
सरकारी दफ्तरों को लेकर कहा जाता है कि यहां परिधान से लेकर अन्य सभी चीजों की एक गरिमा होती है। ऐसे में अगर कोई इसका पालन ना करे और गरिमा के अनुरुप ना जाकर अनौपचारिक परिधान धारण करे व अन्य अशोभनीय काम करे तो दफ्तरों पर इसका गलत असर पड़ता है। हालाकि अब ये ध्यान देना अनिवार्य होगा कि कर्मचारी महानिदेशक के निर्देशों का उल्लंघन ना करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।