Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: लखनऊ में सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के साथ योग रिट्रीट सेंटर...

Lucknow News: लखनऊ में सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के साथ योग रिट्रीट सेंटर का होगा निर्माण, जानें क्या है LDA की खास योजना?

Date:

Related stories

‘Congress नेत्री संसद में फिलिस्तीन बैग..,’ CM Yogi ने Priyanka Gandhi पर साधा निशाना, Israel में रोजगार को लेकर कही बड़ी बात

Yogi Adityanath on Priyanka Gandhi: 'बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।' ये पंक्ति बीते कल सदन में हुए एक वाकये को चरितार्थ करती नजर आ रही हैं। दरअसल, बीते कल कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फिलिस्तीन का बैग लिए सदन पहुंची थी।

Yamuna Expressway पर हजारों रुपए की फाइन से है बचना, तो गाड़ी चलाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान!

Yamuna Expressway: कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कितना प्रभावित होती है ये किसी से छिपा नहीं है। विजिबिलिटी लो होने के कारण ही सर्दियों के दिन में सड़क पर घटनाएं होती हैं। यही वजह है जिम्मेदार संस्थाएं घटनाओं पर रोकथाम लगाने और यातायात के बेहतर संचालन के लिए तमाम तरह के कदम उठाती हैं।

UP Assembly Session: विधानसभा में गूंज उठा Sambhal का मुद्दा! CM Yogi बोले ‘शेख, पठान भी कह रहे हमारे पूर्वज हिंदू..’

UP Assembly Session: संभल की चर्चा केन्द्र में दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक हो रही है। संभल मामले (Sambhal Case) में अपडेट ये है कि कुएं की खुदाई के दौरान संभल में आज भगवान गणेश और कार्तिकेय प्रभु की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। ऐसे में संभल मुद्दा खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

UP News: यूपी में शराब पीने वालों की बल्ले-बल्ले! आबकारी विभाग ने बदल दी ठेके बंद करने की टाइमिंग, जानें डिटेल

UP News: दिसंबर के एक-एक दिन बीतने के साथ लोग जश्न के बेहद करीब जा रहे हैं। 25 दिसंबर और नए साल की आमद होनी है और इस खास मौके को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हैं। बाजार सज रहे हैं, सड़कों पर चका-चौंध हैं, नए-नए रेस्तरा और फॉर्म हाउस की तलाश की जा रही है।

Sambhal Viral Video: संभल विवाद के बीच अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई! प्रशासन ने 46 वर्ष से बंद पड़े मंदिर को खुलवाया; देखें वीडियो

Sambhal Viral Video: "1978 से बंद पड़े हिंदू मंदिर से अतिक्रमण हटाया गया है।" ऐसा कहना है एसडीएम वंदना मिश्रा का जो यूपी के संभल जिले में तैनात हैं। संभल का नाम आते है सबसे पहले ज़हन में 24 नवंबर का दिन आता है जब शाही मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की भव्यता और चका-चौंध आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली है। राजधानी में विकास कार्यों का जिम्मा संभाल रही लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ओर से एक खास योजना बनाई जा रही है जिसके तहत विकास से जुड़े कई कार्य कराए जाएंगे।

लखनऊ (Lucknow News) विकास प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक LDA की वेलनेस सिटी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ ही विश्व स्तरीय योग रिट्रीट सेंटर भी बनाए जाएंगे। वहीं मेडिकल कॉलेज व विश्वविद्यालय आदि के लिए जमीन की कमी न पड़े, इसके लिए मोहान रोड योजना व वेलनेस सिटी में संस्थागत भूखण्डों का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि LDA की इस खाय योजना से राजधानी लखनऊ की चका-चौंध आगामी दिनों में खूब बढ़ती हुई नजर आएगी।

LDA की खास पहल

लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से राजधानी से जुड़े कई विकास कार्यों की समीक्षा की गई है। LDA के पारिजात सभागार में नयी आवासीय योजनाओं के सम्बंध में हुई समीक्षा बैठक के दौरान अहम फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में मौजूद अवनीश कुमार अवस्थी व LDA के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने विकास कार्यों के लिए अपग्रेडेशन के कुछ सुझाव दिये हैं।

जानकारी के मुताबिक LDA लखनऊ से निकट सुल्तानपुर रोड पर वेलनेस सिटी एवं IT सिटी, मोहान रोड पर एजुकेशनल सिटी (मोहान रोड योजना) व IIM रोड पर प्रबंध नगर योजना का खाका तैयार कर रहा है। ऐसे में LDA की ओर से सप्ष्ट किया गया है कि सुल्तानपुर रोड पर बनने वाले वेलनेस सिटी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ विश्व स्तरीय योग रिट्रीट सेंटर भी बनाया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इससे आने वाले समय में राजधानी की चका-चौंध और भी बढ़ेगी और लोगों के लिए अवसरों के नए द्वार खुलेंगे।

भू-अधिग्रहण के लिए तैयार LDA

लखनऊ में वेलनेस सिटी, एजुकेशनल सिटी, IT सिटी और प्रबंध नगर योजना के लिए ज्यादा मात्रा में भूमि की आवश्यकता होगी। ऐसे में LDA भू-अधिग्रहण के लिए भी लगभग तैयार है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि LDA के इस खास योजना के लिए जमीन जुटाने व मुआवजे की दर निर्धारित करने सम्बंधी प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हो गया है। इसके अंतर्गत किसानों से समझौते, भू-अधिग्रहण व लैंड पूलिंग के आधार पर जमीन जुटाने का काम किया जाएगा।

LDA का कहना है कि लखनऊ में वेलनेस सिटी बसाने के लिए सुल्तानपुर रोड पर लगभग 1474 एकड़ जमीन ली जाएगी। इसे मेडी सिटी की तरह विकसित किया जाएगा, जहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर, विपासना केन्द्र व मेडिटेशन सेंटर आदि होंगे। वहीं प्यारेपुर व कलियाखेड़ा की 785.02 एकड़ अर्जित भूमि पर 1544 करोड़ रूपये की लागत से मोहान रोड योजना का विकास होगा। इसे चंडीगढ़ पंचकुला की तरह ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जाएगा।

LDA का दावा है कि इस खास योजना के तहत लखनऊ की चका-चौंध और भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा निवेश का दायरा भी बढ़ सकेगा और फॉरेन यूनिवर्सिटीज भी राजधानी लखनऊ की ओर आकर्षित हो सकेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories