Lucknow News: मुहर्रम की शाही जुलूस को लेकर लखनऊ पुलिस ने पूरी तैयार कर ली है। शाही जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जुलूस वाले रास्ते में जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।
ड्रोन से होगी निगरानी
जुलूस के दौरान पुलिस ने ड्रोन से निगरानी करने का फैसला लिया है। इसके लिए संबंधित पुलिस स्टेशनों को ड्रोन भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही अफवाह फैलाने और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को भी पुलिस ने कड़ी चेतावनी दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शहर को 49 जोन में बांटा
जेसीपी कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताय कि मुहर्रम की शाही जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। मुहर्रम के मद्देनजर शहर को 49 जोन और 109 सेक्टर में बांटा गया है।
उन्होंने कहा कि हर जोन और सेक्टर के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए, नहीं तो संबंधित अधिकारी पर एक्शन लिया जाएगा।
पुलिस ने डायवर्ट किया रूट
- सीतापुर रोड की ओर से आने वाला यातायात डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज से चौराहा नंबर 08, आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेगा।
- हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के यातायात कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेंगे, बल्कि चौक, मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाला यातायात पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाला यातायात पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कॉलेज, चौक, कोनेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा व तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद को नहीं जा सकेंगे।
- चौक चौराहा से खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (रुमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) होकर मेडिकल कॉलेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- नींबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा से कोई यातायात नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।