Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: मुहर्रम को लेकर लखनऊ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, 26...

Lucknow News: मुहर्रम को लेकर लखनऊ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, 26 जुलाई को इन रास्तों पर बाधित रहेगा यातायात

0
Lucknow News
Lucknow News

Lucknow News: 26 जुलाई के दिन अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी जरूर पढ़ लें। ये आपका काफी समय बचाएगी। दरअसल, 26 जुलाई को आठवीं मुहर्रम के मौके पर जिन्नतों वाली मस्जिद से इमामबाड़ा गुफरानमाब तक जुलूस निकाला जाएगा।

जुलूस के चलते आसपास के क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में लखनऊ पुलिस ने इसको लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोग आसानी से अपनी यात्रा पूरी कर सकें और उन्हें जाम में न फंसना पड़े।

यन रास्तों पर जारी रहेगा यातायात

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से कपूरथला, आइटी चौराहे के रास्ते वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। इसके अलावा बालागंज चौराहे से दाहिने कैंपवेल रोड के रास्ते, घंटाघर दुर्गा देवी मार्ग तिराहे से बायें, बंधा रोड कुडियाघाट से दाहिने नया पुल के रास्ते, डालीगंज पुल से दाहिने आइटी चौराहा, कपूरथला, मड़ियांव से होकर,
मेडिकल कालेज चौराहा, डालीगंज पुल के रास्ते वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।

इसी तरह डालीगंज पुल से दाहिने आईटी, मडियांव, दुबग्गा से, चौक से कोनेश्वर के रास्ते, मेडिकल कालेज चौराहा, चौक के रास्ते, शाहमीना तिराहा से अथवा रकाबगंज पुल के रास्ते, रकाबगंज पुल और बाजारखाला के रास्ते, मेडिकल कालेज से रकाबगंज पुल के रास्ते, बंधा रोड नये पुल से होकर, बंधा रोड या नये ओवर ब्रिज के रास्ते, कोनेश्वर अथवा घंटाघर दुर्गा देवी मार्ग तिराहे से बायें बंधा रोड कुडियाघाट से दाहिने नया पुल के रास्ते भी वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।

इन रास्तों पर रहेगी रोक

पुलिस एडवाइजरी में उन रास्तों का भी जिक्र है जहां पर यातायात बाधित रहेगा। एडवाइजरी के मुताबिक, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से नींबू पार्क तिराहा और नक्खास (विक्टोरिया स्ट्रीट) की ओर यातायात बाधित रहेगा। इसी तरह, मेडिकल कॉलेज चौराहे से सामान्य यातायात मेडिकल कॉलेज (कमला नेहरू) चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यहां से जाने के लिए आपको शाहमीना तिराहा या रकाबगंज पुल होकर जाना होगा।

इसके अलावा नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की तरफ भी ट्रैफिक बंद रहेगा। यहां से आपको रकाबगंज पुल और बाजार खाला होकर बाहर निकलना पड़ेगा। वहीं, अकबरी गेट और मेफेयर तिराहा (चौक) से मेडिकल कॉलेज चौराहा के बीच भी यातायात बाधित रहेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version