Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow University: ‘महिलाओं के जेवर लूटे, बारातियों पर फेंका बम!’ तहजीब के...

Lucknow University: ‘महिलाओं के जेवर लूटे, बारातियों पर फेंका बम!’ तहजीब के शहर लखनऊ में ‘भोज’ को लेकर घमासान; देखें Video

Lucknow University: तहजीब और अदब का शहर कहा जाने वाले लखनऊ एक शर्मनाक घटमाक्रम को लेकर सुर्खियों में है। विश्वविद्यालय के छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने दावत का खाना खाने के लिए बीते रात रामाधीन मैरिज हॉल में जमकर बवाल मचाया। छात्रों पर बम फेंकने और महिलाओं के जेवर लूटने के आरोप भी लगे हैं। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है जिसे देख लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

0
प्रतीकात्मक तस्वीर

Lucknow University: ‘फिजाओं में आज फिर से खूबसूरती दिखने लगी है। शायद शाम-ए-लखनऊ का आगाज हो गया है।’ ये पंक्तियां नवाबों के शहर लखनऊ की तारीफ में कसीदे गढ़ने के काम आती हैं। हालांकि, कुछ एक ऐसे प्रकरण हो जाते हैं जो अदब और तहजीब के शहर लखनऊ की मेहमानवाजी पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर जाते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर चल रहे दावों के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के छात्रों ने बीते रात हसनगंज थानाक्षेत्र के रामाधीन मैरिज हॉल में शादी को भोज को लेकर जमकर बवाल मचाया। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने शादी में पहुंची महिलाओं के जेवर लूटे, बारातियों को पीटा और बम भी फेंके। इस पूरे प्रकरण को लेकर Lucknow University चर्चाओं में आ गई है। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लिया है।

Lucknow University के छात्रों पर जेवर लूटने और बारातियों पर बम फेंकने का आरोप!

लखनऊ के कैसरबाग मंडी क्षेत्र में स्थित रामाधीन मैरिज हॉल में बीते रात जमकर बवाल हुआ। दरअसल, यहां एक परिवार अपनी बिटिया की शादी के लिए एकत्रित हुआ था।

वीडियो यहां देखें

आरोप है कि इसी दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के छात्र मैरिज हॉल में भोज का आनंद उठाने पहुंच गए। इसके बाद बिन बुलाए छात्रों की पहचान हुई और मामला देखते ही देखते हाथापाई तक जा पहुंचा। फिर विश्वविद्यालय के छात्रों ने जमकर बवाल मचाया और हुड़दंगई की।

‘आदित्य तिवारी’ नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स छात्रों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहता है कि हमारी महिलाओं के जेवर लूटे गए, बारातियों को पीटा गया और बम भी फेंके गए। परिजनों का आरोप है कि सारा वाकया लखनऊ विश्वविद्यालय के लड़कों ने अंजाम दिया है।

Lucknow Police ने लिया मामले का संज्ञान

हसनगंज थानाक्षेत्र के रामाधीन मैरिज हॉल में बीते रात ‘भोज’ खाने को लेकर मचे घमासान का संज्ञान लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने लिया है। लखनऊ पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “इस प्रकरण में थाना हसनगंज पर दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। प्राप्त तहरीर के आधार अभियोग पंजीकृत कर, अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।”

Exit mobile version