Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में पहुंचेंगे 40 से 50 करोड़ श्रद्धालू! टेंट...

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में पहुंचेंगे 40 से 50 करोड़ श्रद्धालू! टेंट सिटी, सौन्दर्यीकरण को लेकर कितनी तैयार है योगी सरकार?

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, सीसीटीवी कैमरे का इस्टॉलेशन, रोबोटिक बॉय की तैनाती, घाटों का सौंदर्यीकरण, भव्य टेंट सिटी का निर्माण, ये सब तैयारियां हैं महाकुंभ 2025 के लिए। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली यूपी सरकार महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु पूर्णत: प्रयासरत है।

0
Maha Kumbh 2025
सांकेतिक तस्वीर

Maha Kumbh 2025: सड़कों की मरम्मत, गंगा घाटों का सौन्दर्यीकरण और भव्य टेंट सिटी का निर्माण। ये सब हो रहा है अध्यात्म और तप की भूमि कही जाने वाली प्रयागराज में। प्रयागराज (Prayagraj) में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियों जोरों पर है। महाकुंभ को भव्य बनाने और श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ख्याल रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने दिन-रात एक कर दिया है। सीएम योगी खुद लगातार प्रयागराज का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। यूपी प्रशासन की ओर से आसार जताए जा रहे हैं कि महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) आयोजन के दौरान 40 से 50 करोड़ श्रद्धालू प्रयागराज और अन्य धार्मिक स्थानों पर आएंगे। ऐसे में महाकुंभ को लेकर योगी सरकार की तैयारियां क्या-क्या हैं इसको लेकर खूब चर्चा है।

Maha Kumbh 2025 को लेकर कितनी तैयार योगी सरकार?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) को भव्य बनाने के लिए अपनी ऊर्जा झोंक दी है। डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि ”अनुमान है कि 45 दिनों की लंबी अवधि (महाकुंभ मेला) के दौरान 40 से 50 करोड़ लोग प्रयागराज और अन्य धार्मिक स्थानों पर आएंगे। महाकुंभ से संबंधित छह महत्वपूर्ण तिथियां हैं जिसमें से तीन दिन शाही स्नान के हैं। 13 जनवरी को पूर्णिमा के साथ महाकुंभ की शुरुआत होगी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का शाही स्नान, 3 फरवरी को आखिरी शाही स्नान, 12 फरवरी को पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के महाकुंभ का समापन होगा।” डीजीपी ने स्पष्ट किया है कि पिछले कुंभ मेले की तुलना में इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य कई पहलुओं पर ज्यादा तैयारियां की गई हैं।

महाकुंभ (Maha Kumbh) तैयारियों का हवाला देते हुए ये भी स्पष्ट किया गया है कि “आपदा, आग और लोगों को डूबने से बचाने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये के उपकरण लिए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा से कवर किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ाई जाएगी। हम सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर, पुलिस बल के प्रशिक्षण और व्यवहार के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन कर रहे हैं। महाकुंभ मेले के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।”

प्रयागराज दौरे पर पहुंचे CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ आज फिर एक बार प्रयागराज दौरे पर पहुंच गए हैं। उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लेकर भव्य टेंट सिटी का निरीक्षण भी किया है। बता दें कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगी सरकार ने प्रयागराज के संगम तट पर 4000 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में बड़ी टेंट सिटी का निर्माण कराया है। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए संगम क्षेत्र में नावों और घाटों के सौन्दर्यीकरण का अनोखा अभियान शुरू किया है। दावा किया जा रहा है कि योगी सरकार की ये पहल महाकुंभ की भव्यता में चार चांद लगाएगी और आध्यात्मिक माहौल को और भी आकर्षक बनाएगी।

यूपी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ में Artificial Intelligence का प्रयोग किया है। इसकी मदद से कुछ क्यूआर स्कैन कर होटल, कुंभ प्रशासन और शाही चैटबॉट के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी।

Exit mobile version