Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए PM Modi आज यूपी के प्रयागराज पहुंचे थे, जहां अगले साल Mahakumbh 2025 आयोजित होनी है। बता दें कि इस दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री पूरे भक्ति में लीन दिखें। उन्होंने संगम किनारे पूजा अर्चना की, इसके अलावा उन्होंने अक्षय वट और मंदिर में हनुमान जी के दर्शन भी किए। वहीं उन्होंने प्रयागराज के लोगों को कई परियोजनाओं का तोहफा दिया। जिसमे रेल, ओवर ब्रिज, रिवरफ्रंट शामिल है।
Mahakumbh 2025 से पहले भक्तिमय हुए PM Modi
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पूजा अर्चना की बेहद खूबसूरत फोटो साझा की, इस दौरान वह संगम किनारे श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में पूजन-अर्चना करते हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा वह संगम में पूजन एवं आराधना करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि
“संगमु सिंहासनु सुठि सोहा। छत्रु अखयबटु मुनि मनु मोहा॥ चवँर जमुन अरु गंग तरंगा। देखि होहिं दुख दारिद भंगा॥ जिस तीर्थराज प्रयाग की महिमा स्वयं भगवान ने अपने श्रीमुख से गाई है, आज वहां आकर पवित्र संगम में पूजन एवं आराधना से हृदय प्रसन्न है”।
Mahakumbh 2025 से पहले कई परियोजनाओं का किया शुभारंभ
आपको बता दें कि Mahakumbh 2025 से पहले प्रधानमंत्री प्रयागराज में चल रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने बेगर बाजार पर दो लेन रोड ओबर ब्रिज, छिवकी पर दो लेन रोड ओवर ब्रिज, प्रयाग-फाफा मऊ रेलखंड समेत कुल 7 ओवर ब्रिज परियोजनाओं का शुभारंभ है। इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की भी शुभारंभ किया और देश को समर्पित किया।
प्रयागराज की धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है
प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते Mahakumbh 2025 से पहले PM Modi ने कहा कि “प्रयागराज की इस धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है। अगले साल महाकुंभ का आयोजन देश की सांस्कृतिक, आध्यातमिक पहचान को नए शिखर पर स्थापित करेगा।
और मैं तो बड़े विश्वाश और श्रद्धा के साथ कहता हूं कि अगर मुझे इस महाकुंभ का वर्णण एक वाक्य में करना हो तो मैं कहूंगा एकता का ऐसा महायज्ञ होगा, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी”। गौरतलब है कि इस महाकुंभ में भक्तों को सभी अत्याधुनिक सुविधा प्रदान की जाएंगी। वहीं पूरे देश- विदेश से यहां करीब 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। जो अपने आप में एक ऐतिहासिक क्षण होगा।