Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMassive Fire in Kanpur: हेमराज कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 800 दुकानें जलकर...

Massive Fire in Kanpur: हेमराज कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 800 दुकानें जलकर राख…सेना ने संभाला मोर्चा

Date:

Related stories

Massive Fire in Kanpur: प्रदेश के कानपुर में गुरुवार देर रात एआर टावर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने से 6 कॉम्प्लेक्स की करीब 800 दुकानें जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार आग लगने से करीब अरबों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। वहीं, आग बढ़ता देख प्रशासन ने सेना से मदद मांगी। मौके पर सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद

जानकारी के अनुसार कॉम्प्लेक्स में लगी आग को 9 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अब तक आग नहीं बुझाया जा सका है। प्रदेश के कई जिलों से करीब 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुला ली गई हैं। सूत्रों की मानें तो कॉम्प्लेक्स में रुके एक शख्स के मिसिंग होने की जानकारी भी सामने आई है। फिलहाल, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

सीएम योगी ने किया ट्वीट

घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर दु:ख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- ‘आज कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। फायर बिग्रेड टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व प्रभावितों के हर संभव सहयोग हेतु निर्देशित किया है। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।’

Latest stories