Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Meerut News: गंजों को चूना लगाने वाले गंजे चढ़े यूपी पुलिस के...

Meerut News: गंजों को चूना लगाने वाले गंजे चढ़े यूपी पुलिस के हत्थे, देखें कैसे टकलों को बेवकूफ बना कर छापे लाखों

Meerut News: मेरठ में बाल उगाने के नाम लोगों को तेल बेच रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

0
Meerut News
Meerut News

Meerut News: 20 रुपए की दवा देकर गंजों के सिर पर बाल उगाने वाले तीनों पाखंडियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश का मेरठ (Meerut) का लिसाड़ी सुर्खियों में है। दरअसल, यहां पर सलमान , इमरान और समीर नाम के तीन युवक ये दावा करते हुए तेल बेच रहे थे कि, उनकी 20 रुपए की दवा और 300 रुपए के तेल से बालों को उगवाया जा सकता है। यही वजह है कि, मेरठ में बाल झड़ने से टकले हुए लोगों की लंबी भीड़ गई थी और देखते ही देखते इनका वीडियो भी वायरल हो गया था।

Meerut News: गंजो के बाल उगाने वाले 3 आरोपियों पर पुलिस ने कसी नकेल

ये तीनों आरोपी दिल्ली और बिजनौर के रहने वाले हैं और लंबे समय से ये दवा बेचकर लोगों को बेवकूफ बनाते हुए लाखों रुपए कमा चुके हैं।

अब इमरान, सलमान और समीर इन तीनों आरोपियों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी जैकी यादव एक्स हैंडल पर फोटो के साथ ही गई है। आज तक पर छपी खबर के अनुसार इन्हें फिलहाल जमानत दे दी गई है। इन आरोपियों पर जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की भी खबर सामने आ रही हैं। गंजों के सिर पर बाल उगाने वाले इमरान और सलमान खुद ही गंजे निकले हैं। आपको बता दें, इन आरोपियों पर पहली बार केस उस वक्त दर्ज हुआ था, जब एक युवक ने तेल लगाने पर हुई एलर्जी की शिकायत पुलिस में की थी और मामला दर्ज करवाया था।

Meerut में बाल उगवाने के लिए लग गई थी भीड़

आपको बता दें, अभी तीन दिन पहले ही इन तीनों आरोपियों ने मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने के इलाके में एक कैंप लगाया और तेल लगाकर गंजों के सिर पर बाल उगाने का दावा किया, इसके बाद यहां पर देखते ही देखते झड़ते बालों से परेशान लोगों की भीड़ जुटी हुई और ये भीड़ इतनी ज्यादा थी कि, इसकी वीडियो भी वायरल होने लगी। इसके बाद इन आरोपियो पर धोखधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version