Meerut News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार डेवलपमेंट के लिए एक के बाद एक फैसला लेती जा रही है। इसी कड़ी में अब मेरठ के हापुर रोड में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे एक नया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है।
जल्द ही बनेगा कॉरिडोर
इस कॉरिडोर के बनने की वजह से मेरठ जिले के बिजौली और खरखोदा, वहीं हापुड़ जिले में भैना, सदरपुर जैसे अन्य गांव में औद्योगिक क्षेत्र का विकास भी होगा। कॉरिडोर को बनाने के लिए सरकार ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया है।
सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देश के बाद अधिकारी जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू करेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो एक्सप्रेस वे के किनारे नया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने पर करीब 2300 करोड रूपये का खर्चा आएगा।
हापुड़ और मेरठ की बदलेगी सूरत
जानकारी की लिए बता दें कि शासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार मेरठ प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस वे के साथ पांच एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें करीब 7000 करोड़ रूपये का खर्चा आ सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि अगर यह कॉरिडोर बनता है तो हापुड़ की पूरी सूरत ही बदल जाएगी। बता दें कि हापुड़ के बिजौली, खरखोदा में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनने की वजह से काफी ज्यादा विकास होगा। अधिकारियों और अन्य लोगों का कहना है कि सालों बाद कोई नया औद्योगिक क्षेत्र मेरठ में बनने जा रहा है। मेरठ में औद्योगिक विकास की नई स्थिति होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।