Meerut News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी अब और तेज हो गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरह की योजनाओं के शिलान्यास और उद्धाटन को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि सरकारें इस कड़ी में आम जनता को अपने इस उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम से साधने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में रैपिडेक्स रेल (RapidX) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की माने तो प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही मेरठ (Meerut) तक के लिए रैपिडेक्स रेल (RapidX) का उद्घाटन कर सकते हैं। रैपिडेक्स रेल को लेकर ट्रायल की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। इसके तहत एनसीआर और यूपी के पश्चिमी क्षेत्र मेरठ (Meerut) को दिल्ली से जोड़ा जाएगा।
2023 के अंत तक पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
बता दें कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में लोगों को अपनी उपलब्धियां बता रही है। इस कड़ी में रैपिडेक्स रेल प्रोजेक्ट को एक बड़े प्रोजेक्ट के रुप में देखा जा रहा है। इससे भारी संख्या में एनसीआर और यूपी के पश्चिमी क्षेत्र की आबादी को लाभ पहुंच सकेगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी इस साल के अंत तक इस योजना को हरी झंडी दिखा कर भारी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर सकते हैं।
साहिबाबाद से दुहाई तक संचालन के लिए तैयार है रैपिडेक्स रेल
बता दें कि साहिबाबाद से दुहाई तक पांच स्टेशन (साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो) के 17 किमी के रुट के लिए रैपिडक्स संचालन के लिए तैयार है। इसको लेकर ट्रायल प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। कयास लगाए जा रहे थे जल्द ही इससे संबंधित अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है और रैपिडेक्स के संचालन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। पर अब खबर है कि इस साल के अंत तक इसके शुरू होने की संभावना है।
दुहाई से मेरठ तक के स्टेशन रुट का निर्माण जारी है
साहिबाबाद से दुहाई तक के निर्माण और सफल ट्रायल के बाद से रैपिडेक्स रेल का विस्तार किया जा रहा है। अब इसके दुहाइ से मेरठ तक के रुट के निर्माण की खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो इस रुट पर भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि इसे 2023 के अंत तक पूरा कर लिया जाए। ऐसे में पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एनसीआर और पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए रैपिडेक्स रेल के उद्घाटन के रुप में एक बड़ा तोहफा दे सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAMऔर TWITTERपर भी फॉलो कर सकते हैं।