Meerut News: मेरठ में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है, बिजली विभाग ने बिल भुगतान को लेकर बड़ी राहत दी है। दरअसल बिजली विभाग ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है, कि अब सभी मेरठ जनपद के अंतर्गत रहने वाले लोग बिजली का बिल ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए विभाग ने सभी प्रकार के मोड (माध्यम) को जनता के लिए ओपन कर दिया है।
मेरठ वासियों के लिए बिजली विभाग ने की अपील
जानकारी के मुताबिक ‘PVVNL Meerut’ की ट्विटर हैंडल इस बात की जानकारी साझा करते हुए। बिजली विभाग की तरफ से यह अपील किया गया है, कि “जनपद मेरठ के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि आप घर बैठे बिजली के बिल का भुगतान निम्न विकल्प के माध्यम से कर सकते है मोबाइल ऐप या वेबसाइट PAY ONLINE”
बिजली विभाग ने बिल भुगतान के लिए दिये कई विकल्प
बता दें कि बिजली विभाग की तरफ से साझा किए गए नोटिस में बिल भुगतान को लेकर कई सारी पेमेंट मोड के ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें UPI-पेटीएम, भीम-ऐप, गूगल-पे, फोन-पे इत्यादि के ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा उपभोक्ता डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड से भी बिल का भुगतान कर सकते हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए आप बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।