Meerut News: भारत की इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (EMU) नमो भारत ट्रेन अब मेरठ साउथ स्टेशन तक जा सकेगी। नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) के मेरठ दक्षिण तक परिचालन के लिए कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) की ओर से हरी झंडी दे दी गई है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इसका परिचालन मेरठ दक्षिण स्टेशन तक करना शुरू किया जाएगा जिससे राजधानी व एनसीआर से हर महीनें, मेरठ जानें वाले लाखों यात्रियों को लाभ मिल सके।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) भी इस क्रम में लगातार ट्रैक, स्टेशन सहित अन्य निर्माण कार्यों को पूरा कर ट्रेन का ट्रायल रन करा रहा है। दावा किया जा रहा है कि नमो भारत ट्रेन का परिचालन मेरठ साउथ स्टेशन तक करने के बाद लोगों को आवागमन आसान हो सकेगा और कनेक्टिविटी में इजाफा होगा जिससे शहर का राजस्व बढ़ने के आसार भी हैं।
मेरठ साउथ तक दौड़ेगी Namo Bharat Train
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन बीते वर्ष अक्टूबर में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच किया गया। इसके बाद लगातार नमो भारत ट्रेन (Rapid Rail) के रूट को विस्तार दिया जा रहा है और अभी ये दुहाई डिपो से बढ़कर मोदीनगर नॉर्थ तक चल रही है।
NCRTC ने एक बार फिर इसके रूट में विस्तार करने का निर्णय लिया है और अब नमो भारत ट्रेन का परिचालन जल्द ही मेरठ साउथ तक किया जा सकेगा। इसके लिए ट्रायल रन से लेकर अन्य सभी आवश्यक प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। बता दें कि नमो भारत ट्रेन का परिचालन, मेरठ साउथ तक करने के साथ ही रूट की लंबाई 36 से बढ़ कर 42 किमी हो जाएगी।
लाखों यात्रियों को होगा फायदा
नमो भारत ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक होने से लाखों की संख्या में यात्रियों को फायदा हो सकेगा। बता दें कि राजधानी दिल्ली व एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से हर महीनें लाखों की संख्या में यात्री मेरठ की यात्रा करते हैं। दावा किया जा रहा है कि नमो भारत ट्रेन का परिचालन होने से उनका आवागमन आसान हो सकेगा और कम लागत के साथ आसानी से अपने गंतव्य स्थल को पहुंच सकेंगे।
नमो भारत ट्रेन के परिचालन से ही स्टेशन व आस-पास के हिस्सों में तमाम नई आर्थिक गतिविधियां शुरू हो सकेंगी जिससे शहर के राजस्व में इजाफा होगा और विकास के अन्य कार्य कराए जा सकेंगे।