Meerut News: सर्दी बढ़ने के साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में काहरे का क्रम भी बढ़ता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में बीते एक-दो दिनों से सड़कों पर विजिबिलिटी लो हो गई है जिसके कारण कारण वाहनों की रफ्तार थमती नजर आ रही है। खबर है कि भीषण कोहरे के कारण ही मेरठ-करनाल हाइवे पर आज सुबह दो ट्रकों की भिडंत हो गई। वहीं लो विजिबिविटी को देखते हुए ही मेरठ (Meerut) जोन में चलने वाली रोडवेज बसों के संचालन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत अब रात्रि में कोहरे के दौरान बसों के संचालन पर रोक रहेगी और निर्देश का पालन न करने वाले चालकों, परिचालकों पर विभागीय कार्रवाई का क्रम देखने को मिल सकेगा।
कोहरे के कारण थमी वाहनों की रफ्तार
उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में बीते दो दिनों से कोहरे का कहर बढ़ता नजर आया है। इसके तहत यूपी के पश्चिमी हिस्सों (मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर) के साथ कई राज्यों में भीषण कोहरा देखने को मिला है। ताजा हालात की बात करें तो आज कोहरे का रौद्र रुप देखा गया जिसके कारण विजिबिविटी बेहद प्रभावित नजर आई। वहीं इस लो दृश्यता के कारण ही सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थमती नजर आ रही है और लोग कोहरे के कारण सड़कों पर निकलने से परहेज कर रहे हैं।
रोडवेज बसों को लेकर जारी हुए निर्देश
परिवहन विभाग ने सर्दी के साथ कोहरे के बढ़ते क्रम को देखते हुए रोडवेज बसों की संचालन से जुड़े आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक की ओर से कहा गया है कि कोहरे के दौरान रोडवेज की बसों का संचालन नहीं किया जा सकेगा। वहीं मेरठ (Meerut) प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक एसएम लोकेश राजपूत ने भी इस आदेश को संज्ञान में लेकर सभी बस चालकों व परिचालकों को जानकारी उपलब्ध करा दी है। परिवहन विभाग के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जहां भी कोहरा बढ़ता नजर आए रोडवेज की बसों को वहीं रोक दिया जाएगा। कोहरे के दौरान बसों का संचालन करने पर चालकों व परिचालकों को विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। परिवहन निगम द्वारा ये कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।