Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Meerut News: CCSU में इन मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, विश्विद्यालय...

Meerut News: CCSU में इन मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, विश्विद्यालय प्रशासन पर लगे ये गंभीर आरोप

Meerut News: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की बहाली करने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है।

0
Meerut News
Meerut News

Meerut News: मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) में छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर प्रदर्शन शुरू किया है। चुनाव की बहाली के लिए छात्र बीते रात विश्वविद्यालय परसिर में पहुंचे और बढ़ती सर्दी में भी प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि सूबे के प्रशासन और शासन की ओर से छात्र संघ चुनाव के लिए हरी झंडी दी जा चुकी है। हालाकि विश्वविद्यालय (विवि) प्रशासन अपनी मनमानी पर अड़ा है और छात्र संघ चुनाव के बीच अड़ंगा डाल रहा है।

छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग

देश-प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव संपन्न कराए जाते हैं और छात्रों का नेतृत्व चुने हुए छात्र प्रतिनिधियों को दिया जाता है। हालाकि इन दिनों इस पर विराम लगा पड़ा है। कहते हैं यहीं छात्र संघ के चुनाव राजनीति की नर्सरी होती हैं जहां से सीखते हुए नेता अपने कदम आगे बढ़ाने के साथ लोकतंत्र को और सशक्त कर सकते हैं। मेरठ के सीसीएसयू में भी छात्र नेता इसी क्रम में चुनाव बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक विवि प्रशासन हमारी मांगो को पूरा नहीं करता तब तक प्रदर्शन का ये क्रम जारी रहेगा। वहीं छात्र नेताओं का ये भी कहना है कि अब चुनाव बहाली की मांग को लेकर व्यापक स्तर से छात्रों का समर्थन भी मिल रहा है। ऐसे में जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती तब तक प्रदर्शन का क्रम जारी रहेगा।

विवि प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप

मेरठ के सीसीएसयू में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर प्रदर्शन का क्रम जारी है। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि सूबे के शासन और प्रशासन की ओर से चुनाव करने की अनुमति दे दी गई है लेकिव विवि प्रशासन अपनी मनमानी से चुनाव नहीं करा रहा। इसको लेकर बार-बार प्रदर्शन किया जाता है लेकिन विवि प्रशासन की ओर से कोई ठोस जवाब भी नहीं आता है। छात्रों का कहना है कि जब तक विवि प्रशासन सामने आकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version