Friday, December 20, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMeerut News: बेवफा पत्नी से परेशान होकर SSP Office पहुंचा पति, मजिस्ट्रेट...

Meerut News: बेवफा पत्नी से परेशान होकर SSP Office पहुंचा पति, मजिस्ट्रेट पर गंभीर लगाए आरोप 

Date:

Related stories

Meerut में ‘हिजाब’ के नाम पर अशिष्टता का आरोप! रेस्टोरेंट मैनेजर व NRI महिला के पक्ष पर पुलिस ने शुरू की मामले की जांच;...

Meerut Video: अशिष्टता, अनादर या अभद्रता, इन शब्दों का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी के साथ बदसलूकी हुई हो। हम 'अशिष्टता' का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि एक NRI महिला ने एक रेस्टोरेंट मैनेजर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

Viral Video: रिश्वतखोरी! मेरठ में पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत, जेब गर्म करने की काली करतूत कैमरे में कैद; यहां देखें

Viral Video: उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला आज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी खास वजह है मेरठ से जुड़ा एक वायरल वीडियो जिसमें एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी को ऑन कैमरे 500 रुपये की रिश्वत लेते देखा जा सकता है।

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी और एक मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है, कि उसकी पत्नी रात में वीडियो कॉल पर  मेरठ में तैनात अपर नगर मजिस्ट्रेट (additional City magistrate) से बात करती है। इस बात का खुलासा पीड़ित युवक ने मेरठ  एसएसपी कार्यालय में किया। बताया जा रहा है, शिकायत के दौरान पीड़ित युवक आपबीती बताते हुए भावुक भी हो गया। वहीं इस मामले पर मजिस्ट्रेट ने युवक द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है, कि ये सब युवक की कोई मनगढ़ंत कहानी है।     

रात भर वीडियो कॉल पर बात करती है मेरी पत्नी- (पीड़ित पति) 

सारा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है। ख़बरों की मानें तो पीड़ित युवक की शादी साल 2006 में लव मैरिज हुई थी। पीड़ित युवक के दो बच्चे भी हैं। ऐसे में उसने आरोप लगाया है, कि उसकी पत्नी अपर नगर मजिस्ट्रेट (additional City magistrate) से रात में वीडियो कॉल पर बात करती है। अब पीड़ित ने इस मामले का खुलासा  एसएसपी कार्यालय में किया। वह दोनों के प्रेम संबंधों को लेकर पुलिस के सामने कई खुलासे किए। पीड़ित का नाम संजीव बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो वह ‘भारतीय खाद्य निगम’ में प्रबंधक के पद पर चंदौसी मुरादाबाद में तैनात है।  

मजिस्ट्रेट का इस मामले पर क्या है कहना 

इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद आरोपी मजिस्ट्रेट का कहना है, कि युवक अपनी पत्नी से मारपीट करता है। दोनों का आपस में नहीं बनता है। युवक बेवजह मुझ पर मनगढ़ंत कहानी बनाकर आरोप लगा रहा है। हाँ महिला किसी काम की वजह से ऑफिस जरूर आती होगी, लेकिन वह मेरे संपर्क में कभी नहीं आई। 

वहीं इस मामले पर पत्नी ने भी  आरोप लगाया है, कि संजीव (पीड़ित पति) उसके साथ मारपीट करता है। वह उससे तंग आ चुकी है। हम दोनों के बीच पहले जैसा अब कुछ नहीं रहा है। संजीव गलत आरोप लगाकर हमको घर से निकलना चाहता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories