Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMukhtar Ansari को 10 साल की सजा, 5 लाख रुपए जुर्माना...गैंगस्टर केस...

Mukhtar Ansari को 10 साल की सजा, 5 लाख रुपए जुर्माना…गैंगस्टर केस में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Date:

Related stories

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

UPPRPB ने जारी किया UP Police Constable Result 2024, यहां समझें परिणाम चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज सभी कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

UP Bypolls 2024: कुंदरकी से मीरापुर और सीसामऊ तक छिड़ा संग्राम! कहीं पुलिस की अभद्रता तो कहीं निकला रिवॉल्वर! पढें रिपोर्ट

UP Bypolls 2024: यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट एक अखाड़ा बन चुकी है। पश्चिमी यूपी के इस सीट पर वर्चस्व की जंग छिड़ी है। विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) के दौरान जारी मतदान के बीच मीरापुर से लगातार तनाव की खबरें आई हैं। मीरापुर के अलावा कुंदरकी और सीसामऊ ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

Mukhtar Ansari: बांदा जेल मे बंद माफिया मुख्तार अंसारी और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने आज यानी शनिवार को मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। बता दें, करीब 16 साल पुराने मामले में कोर्ट का ये फैसला आया है।

करंडा और मोहम्दाबाद थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज

वहीं, मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर भी अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है। अदालत ने अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। गैंगस्टर के ये मामले करंडा थाना और मोहम्दाबाद थानों में बनाए गए आपराधिक मुकदमों से बनाए गए गैंगचार्ट पर आधारित है।

पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से जुड़ा मामला

गौर हो कि गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज गैंगस्टर एक्ट के मामले में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। गौर हो कि ये मामला बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से जुड़ा हुआ है। इस मामले में मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी पर भी गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है।

क्या है पूरा मामला

बता दें, पूर्व विधायक कृष्णानंद राय और नंदकिशोर गुप्ता की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया था। साल 2007 में मुख्तार और अफजाल अंसारी के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगके जरिए बांदा जेल से जुड़े हुए थे।

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: चुनाव से पहले पूर्व PM HD Deve Gowda ने कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात, बोले- ‘Wait & Watch’

कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

कोर्ट का फैसला आने के बाद कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष ने इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पिताजी की 18 साल पहले हत्या हुई थी। आज जो फैसला आया है वह मेरी मां के लिए बहुत बड़ा फैसला है।

Latest stories