Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो चुकी है। ऐसे में नवरात्रि समापन के ठीक बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में विजयादशमी (Dussehra) की धूम देखने को मिलेगी। त्योहारों के इस मौसम को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेहद सजग नजर आ रही है। योगी सरकार ने नवरात्रि (Navratri 2024) और दशहरा को लेकर पहले की एडवाइजरी जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि त्योहारों के इस मौसम में सभी को मिलकर शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ इससे मनाना चाहिए। यदि कोई भी इस त्योहारी सत्र के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी काननूी कार्रवाई सुनिश्चित कर एक नज़ीर पेश की जाए ताकि दोबारा कोई ऐसा करने की हिमाकत ना करे।
Navratri 2024 और Dussehra को लेकर CM Yogi ने जारी किए निर्देश
नवरात्रि और दशहरा पर्व को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अहम निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री की ओर से सभी जनपद तथा थानों को ये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है कि त्योहार शांति ढ़ंग से मनाए जाएं।
मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि नवरात्रि (Navratri 2024) या दशहरा (Dussehra) पर्व के दौरान माहौल खराब करने वालों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जाए। प्रशासन इस बात की कोशिश करे कि ये पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच सम्पन्न हों।
सीएम योगी की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पी.आर.वी. 112 की पेट्रोलिंग तेज की जाए। पुलिस के साथ सभी विभाग महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें।
‘विरोध के नाम पर अराजकता स्वीकार्य नहीं’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने स्पष्ट किया है कि राज्य में यदि कोई भी व्यक्ति आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा अथवा महापुरुषों, देवी-देवताओं, सम्प्रदाय आदि के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरतापूर्वक सजा दिलवाई जाएगी। सभी मत, मजहब तथा सम्प्रदाय आदि से जुड़े व्यक्तियों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ अथवा आगजनी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी, यदि कोई व्यक्ति ऐसा दुस्साहस करेगा, तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।