Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida News: ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसे के बाद बिल्डर्स और अपार्टमेंट...

Noida News: ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसे के बाद बिल्डर्स और अपार्टमेंट एसोसिएशन के लिए सख्‍त निर्देश जारी, 1 माह में ही करने होंगे ये इंतजाम

Noida News: बीते दिन ग्रेटर नोएडा में हुए लिफ्ट हादसे को लेकर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम ने आदेश जारी किया है कि सभी बिल्डर्स और अपार्टमेंट एसोसिएशन अपने साइट की लिफ्ट को 1 महीनें के अंदर दुरुस्त करा लें। इस मामले में दोषी पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

0
Noida News
Noida News

Noida News: नोएडा में बीते दिन हुए लिफ्ट हादसे के बाद से प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है और इस क्रम में नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने इसको लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने अपने आदेश में कहा है कि सभी बिल्डर्स और अपार्टमेंट एसोसिएशन अपने साइट की लिफ्ट को यथाशीघ्र दुरुस्त करा लें जिससे की आने वाले समय में किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो। वहीं नोएडा (Noida) सीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि एक महीने के बाद इस मामले में रिपोर्ट तलब की जाएगी और आदेश का पालन ना करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी।

दरअसल एनसीआर क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा (Noida) में आम्रपाली बिल्डर्स की एक निर्माणाधीन साइट पर बीते दिन लिफ्ट टूटने के कारण 4 मजदूरों की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे के दौरान 5 मजदूर गंभीर रुप से घायल भी हो गए थे। ऐसे में इसको लेकर अब प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है हर संभव कोशिश कर रहा है कि आने वाले समय में ऐसी कोई घटना ना हो।

नोएडा सीईओ ने कही ये बात

नोएडा के सीईओ लोकेश एम ने ग्रेटर नोएडा के निर्माणाधीन साइट पर हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए एक आदेश जारी किया। इसके तहत सभी बिल्डर और अपार्टमेंट एसोसिएशन को आदेश दिया गया है कि वो महीना भर के अंदर अपने निर्माणाधीन साइट या अपार्टमेंट की लिफ्ट को दुरुस्त करा लें। इसकी रिपोर्ट एक महीनें के बाद विभाग के सामने प्रस्तुत करनी होगी। इस मामले में आदेश का पालन ना करने वाले या इसमें दोषी पाए जाने पर बिल्डर्स या अपार्टमेंट एसोसिएशनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

लिफ्ट टूटने से हुआ था हादसा

बता दें कि बीते दिन ग्रेटर नोएडा में एक निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट टूट जाने के कारण उसमें सवार 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 मजदूर इस हादसे का शिकार बन गंभीर रुप से घायल हो गए थे। सुबह-सुबह हुए इस हादसे को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक की टीम सतर्क नजर आई और जिलाधिकारी समेत अन्य सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके का जायजा लेकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद से निर्माणाधीन साइट को सील कर काम रोक दिया गया और आवश्यक जांच की प्रक्रिया शुरु की गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version