Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida News: कांवड़ यात्रा को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन! विभिन्न विभागों संग...

Noida News: कांवड़ यात्रा को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन! विभिन्न विभागों संग बैठक कर बनाया रूट डायवर्जन प्लान; जानें डिटेल

Noida News: कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीसीपी ट्रैफिक, अनिल यादव ने अपना पक्ष रखा है और तैयारियों से जुड़ी जानकारी दी है।

0
Noida News
फाइल फोटो- कांवड़ यात्री (प्रतीकात्मक)

Noida News: 22 जुलाई, दिन सोमवार से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। इस दौरान लाखों की संख्या में शिव भक्त कंधे पर कांवड़ लेकर धार्मिक यात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। सावन महीनें में लाखों की संख्या में शिव भक्तों द्वारा निकाले जाने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा प्रशासन भी सतर्क हो गया है और विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर रूट डायवर्जन के प्लान बनाए जा रहे हैं।

नोएडा (Noida News) के ट्रैफिक डीसीपी अनिल कुमार यादव ने कांवड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियों को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने बताया है कि शहर से जुड़े किस रूट को कांवड़ यात्रियों के लिए आरक्षित रखा जाएगा और कौन से रूट पर वाहनों की आवा-जाही हो सकेगी।

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारी

नोएडा के विभिन्न हिस्सों से कांवड़ यात्री हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री, काशी विश्वनाथ और बाबा बैद्यनाथ धाम को जाते हैं। ऐसे में नोएडा (Noida) ट्रैफिक पुलिस हर वर्ष की तरह इस बार भी 22 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर पहले से ही तैयारी में जुट गई है।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी अनुल कुमार यादव ने कांवड़ यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में अपना पक्ष रखा है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “सभी क्षेत्रों में समन्वय बैठकें के साथ हमारे विभागों की आंतरिक बैठकें भी की गई हैं। कांवड़ यात्रा के पारंपरिक मार्गों की पहचान के साथ उसकी साफ-सफाई की गई है और उस पर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। हमारा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान दिल्ली और गाजियाबाद के समन्वय से तैयार किया गया है। एक व्यापक योजना तैयार होने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।”

डीसीपी ट्रैफिक की ओर से ये भी कहा गया है कि “NH-91 पर एक तरफ का इस्तेमाल कांवड़ यात्रा के लिए किया जाता है दूसरी तरफ ट्रैफिक चलता है। NH-24 को शहर से जोड़ने वाले मुख्य बिंदुओं पर नजर रखी जाएगी और व्यवस्था बनाई जाएगी। जिले में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।”

19 अगस्त तक चलेगी कांवड़ यात्रा

22 जुलाई 2024, दिन सोमवार से पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो रही है। इस दौरान 19 अगस्त से ही कांवड़ यात्री अपने कंधे पर कांवड़ और गंगा जल लेकर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक व दर्शन-पूजन के लिए निकल पड़ेंगे। ध्यान देने योग्य बात ये है कि सावन का ये महीना 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में कांवड़ यात्रा भी 19 अगस्त तक जारी रहने के अनुमान हैं।

Exit mobile version