Noida News: बिग बॉस विजेता व चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। नोएडा पुलिस ने बीती रात रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही गिरफ्तार हुए आरोपियों के साथ एल्विश यादव से पूछताछ की जा सकती है जिसके लिए उन्हें दोबारा थाने बुलाया जा सकता है। बता दें कि बीते दिन ही नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था जिसके बाद देर रात उनसे पूछताछ करने की खबर भी सामने आई।
आरोपियों के साथ आमना-सामना
नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से बीती रात रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में पूछताछ की है। इसके तहत एल्विश से इस मामले में कई सवाल पूछे गए हैं। दावा किया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्तार आरोपी राहुल व अन्य के रिमांड मिलने के बाद ही एल्विश को उनके सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है। बता दें कि प्रशासन ने सांसद मेनका गांधी के एनजीओ (PFA) के शिकायत पर एल्विश यादव के साथ अन्य आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज किया है।
ये है पूरा मामला
एल्विश यादव इन दिनों सोशल मीडिया का चर्चित चेहरा बन चुके हैं। दरअसल बीते दिनों उन पर रेव पार्टीयों में सांप के जहर सप्लाई करने का आरोप लगा था। प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और इसके साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नारायण, रविनाथ, टीटूनाथ, राहुल और जयकरण के नाम शामिल हैं।
एल्विश यादव का पक्ष
एल्विश यादव ने रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से अपना पक्ष रखा था। उन्होंने स्पष्ट किया था कि इस तरह के किसी भी कृत्य में उनका हाथ नहीं है। उनपर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि वो इस मामले में यूपी पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।