Monday, November 25, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida News: दिवाली से पहले ही लोगों की फूलने लगी सांसे! जहरीली...

Noida News: दिवाली से पहले ही लोगों की फूलने लगी सांसे! जहरीली होती हवा के बीच प्रदूषण फैलाने पर लगेगा लाखों का फाइन

Date:

Related stories

Noida News: सर्दी की दस्तक के साथ ही हवा की गुणवत्ता एक बार फिर से खराब होने लगी है। दिल्ली और एनसीआर में हर साल की तरह इस बार भी वायु काफी खराब श्रेणी में जा रही है। हालात इतने खराब हो रहे हैं कि लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी है। नवंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश के नोएडा की सांस फूलने लगी है। जी हां नोएडा में सुबर के वक्त पीएम 2.5 सामान्य से 4 गुना अधिक हवा में तैर रहा है। इसी वजह से बीते मंगलवार को पूरे दिन मौसम में स्मोक छाया रहा।

नोएडा शहर में खतरनाक लेवल पर पहुंचा AQI

आपको बता दें कि नोएडा शहर का एक्यूआई धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। नोएडा में मंगलवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में 26 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही नोएडा का एक्यूआई अब खतरे के निशान को पार करते हुए लाल पाले में चला गया है। आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को नोएडा का एक्यूआई 329 दर्ज हुआ था।

दिवाली से पहले ही लोगों को हो रही परेशानी

इसकी वजह से शहर में लोगों को दिवाली के त्योहार से पहले ही सांस लेने में तकलीफ हो रही है। हवा में प्रदूषण के कण में सबसे अधिक पीएम 2.5 दर्ज किया जा रहा है। हवा में फैले हुए ये छोटे कण लोगों के शरीर में पहुंचकर उनके फैंफड़ों और अन्य अंगों को खराब कर रहे हैं। आसपास के अस्पतालें में अस्थमा और एलर्जी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया 25 लाख का जुर्माना

वहीं, नोएडा शहर का यातायात भी हवा में जहर घोलने का काम कर रहा है। नोएडा सेक्टर-62 एक बार फिर से एनसीआर में सबसे प्रदूषित इलाकों में शामिल हुआ है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में ग्रैप-2 के तहत प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार कार्रवाई कर रहा है। बोर्ड ने नॉलेज पार्क-3 एरिया में एजुकेशन साइट की एक निर्माणाधीन साइट पर ग्रैप और एनजीटी के नियमों का पालन न करने पर 25 लाख का भारी-भरकम फाइन लगाया। साथ ही नियमों को मानने की हिदायत दी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories