Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida News: खुशखबरी! नोएडा प्राधिकरण ने इन सेक्टरों में ई-नीलामी के तहत...

Noida News: खुशखबरी! नोएडा प्राधिकरण ने इन सेक्टरों में ई-नीलामी के तहत कमर्शियल प्रॉपर्टी के आवंटन का किया ऐलान; यहां जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Jewar Airport: कॉमर्शियल सेवाओं के लिए तैयार Noida का जेवर एयरपोर्ट! वॉटर कैनन से हुआ IndiGo की पहली उड़ान का स्वागत; देखें

Jewar Airport: पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्धनगर (नोएडा-Noida) जिले में स्थित जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से बड़ी खबर सामने आई है। जेवर एयरपोर्ट पर आज IndiGo का एक विमान उतारा गया। ये जेवर एयरपोर्ट पर किसी भी विमान की पहली लैंडिंग है।

Noida News: अगर आप भी नोएडा में कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल नोएडा प्राधिकरण ई-निलामी के तहत नोएडा के कई सेक्टरों में कमर्शियल प्रॉपर्टी बेचने की योजना बना रही है। इसे लेकर प्राधिकरण ने एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमे सभी प्रकार की जरूरी जानकारी उपलब्ध है।

योजना से जुड़ी जानकारी

बता दें कि इस योजना की शुरूआत आज यानि 26 सितंबर 2024 से हो रही है। आईए जानते है योजना से जुड़ी अहम जानकारी

  • स्कीम की शुरूआत- 26 सितंबर 2024
  • प्री-बिड मीटिंग- 14 अक्टूबर 2024
  • बोली जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 21 अक्टूबर
  • बोली जमा करने की अंतिम तिथि- 14 नवंबर, 2024 शाम ​​5 बजे।

इन सेक्टरों में आवंटित की जा रही है कमर्शियल प्रॉपर्टी

प्राधिकरण द्वारा दी जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 97, 96, 98,105 और 62 में आवंटित की जा रही है। मालूम हो कि प्लॉट क्षेत्रफल 2000 वर्गमीटर से अधिक है (Noida News)।

ई-निलामी में कैसे ले सकते है भाग

●नोएडा प्राधिकरण ने ई-नीलामी के माध्यम से वाणिज्यिक बिल्डर भूखंडों के आवंटन की घोषणा की

●यह ब्रोशर निम्नलिखित वेबसाइटों nda.etender.sbi और noidaauthorityonline.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

●इच्छुक पार्टियों को पोर्टल https://nda.etender.dbi पर पंजीकरण करना होगा और उसके बाद प्रत्येक विज्ञापित संपत्ति के लिए गैर-वापसी योग्य और गैर-समायोज्य राशि अलग से जमा करनी होगी।

●यह ई-बोली लगाने वाले, प्रतिभागी की पूरी ज़िम्मेदारी होगी कि वह इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक संगत कंप्यूटर टर्मिनल प्राप्त करे ताकि वह बोली प्रक्रिया में भाग लेने में सक्षम हो सके।

नोएडा प्राधिकरण के पास इन चीजों का अधिकार

बता दें कि ई-नीलामी में बदलाव या रद्द करने का निर्णय नोएडा प्राधिकरण का है। (Noida News) प्राधिकरण को बिना किसी नोटिस और स्पष्टीकरण के निविदाओं को स्वीकार करने या अस्वीकार करने या नीलामी प्रक्रिया से किसी भी भूखंड को वापस लेने का भी अधिकार है।

Latest stories