Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida News: खुशखबरी! हिंडन से आने वाली गाड़ियों को जाम से मिलेगा...

Noida News: खुशखबरी! हिंडन से आने वाली गाड़ियों को जाम से मिलेगा छुटकारा; झट्टा अंडरपास बनने के बाद ग्रेटर नोएडा और नोएडा पहुंचना होगा और आसान; जानें डिटेल

Noida News: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को जल्द ही बड़ी खुशबरी मिलने वाली है। दरअसल झट्टा अंडरपास बनने के बाद लोगों को जल्म जाम से छुटकारी मिल जाएगा।

0
Noida News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Noida News: अगर आप भी नोएडा में रहते है और काम के सिलसिले में नोएडा का आना जा करते है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि बड़ी संख्या में लोग काम के सिलसिले में ग्रेटर नोएडा से नोएडा आते जाते है। प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा और नोएडा से आने वाले लोगों के घंटों जाम से दो चार होना पड़ता है। लेकिन जल्द ही यहां के लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल Jhatta Underpass का कार्य प्रगृति पर है। इस अंडरपास की मदद से अब हिंडन से आने वाली गाड़ियां अब सीधा नोएडा और एक्सप्रेसवे पहुंच सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा से नोएडा जानें के लिए लगता है काफी समय

बता दें कि अभी ग्रेटर नोएडा से आने वाली गाड़ियों को 8 किलोमीटर से अधिक का रास्त तय करना पड़ता है, वहीं एक्सप्रेसवे से परी चौक होते हुए, एलजी चौक, सूरजपुर व गाजियाबाद जाने के लिए काफी लमय लगता है और घंटों जाम लगता है। बता दें कि इस अंडरपास के बनने के बाद सीधा हिंडन से आने वाली गाड़िया सीधा नोएडा और एक्सप्रेसवे पहुंच सकेंगे। जानकारी के मुताबिक झट्टा अंडरपास का कार्य इस साल के अंत में या फिर साल के शुरूआत में खत्म हो सकता है। जिसके बाद इसपर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा (Noida News)।

इन सेक्टर के लोगों को होगा फायदा – Noida News

जानकारी के मुताबिक इस अंडरपास के निर्माण के बाद नोएडा के सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 162 और इससे जुड़े गांवों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा औद्योगिक विकास भी तेजी आने की उम्मीद है। सबसे अच्छी बात यह है कि अब लोगों को जाम में फंसना नहीं पड़ेगा। अधिकारियों के मुताबिक, जो नई सड़क बनाई जाएगी 45 मीटर सड़क और अंडरपास परियोजना का हिस्सा है। बता दें अंडरपास को हिंडन पुल से जोड़ दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस अंडरपास बनने वाले को प्रतिदिन हजारों लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

Exit mobile version