Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida News: 71.1 किमी लंबे रूट पर Rapid Rail से जुड़ेगा जेवर...

Noida News: 71.1 किमी लंबे रूट पर Rapid Rail से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट! DPR को लेकर ये है NCRTC की खास तैयारी

Date:

Related stories

Noida News: राजधानी के निकटवर्ती क्षेत्र नोएडा में अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। खबर है कि 2024 के आखिरी महीनों तक इसका इस्तेमाल व्यवसायिक व यात्रियों की सुविधा हेतु किया जा सकेगा। ऐसे में जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ ही एनसीआर क्षेत्र के अन्य लोगों का जीवन भी आसान हो सकेगा और उन्हें देश-विदेश के अन्य हिस्सों में पहुंचने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) इसको लेकर खास तैयारी में है और खबर है कि गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सों को रैपिड रेल के माध्यम से जेवर एयरपोर्ट तक जोड़ा जाएगा। इसके लिए 71.1 किमी लंबे रूट का प्रस्ताव भी लाया गया है जिसे शासन की ओर से मंजूरी मिल गई है। खबर है कि शासन की ओर से एनसीआरटीसी को अगले दो महीने में डीपीआर बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं जिसको लेकर तैयारी जोरों पर है।

रैपिड रेल से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट

यूपी के पश्चिमी हिस्से के प्रमुख औद्योगिक शहर नोएडा में जेवर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है। इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद लोगों का जीवन आसान हो सकेगा और वे देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में आसानी से पहुंच सकेंगे। ऐसे में यहां कनेक्टिविटी को बेहतर करने की जिम्मेदारी भी एनसीआरटीसी को सौंपी गई है। खबर है कि गाजियाबाद से जेवर के लिए 71.1 किमी लंबे रैपिड रेल का रूट तैयार किया जा रहा है। इसके तहत दो चरणों में कुल 11 स्टेशनों का निर्माण किया जा सकेगा। हालाकि कौन-कौन से स्टेशन बनाए जाएंगे इसकी पुख्ता जानकारी डीपीआर सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा। दावा किया जा रहा है कि इस निर्माण कार्य के बाद गाजियाबाद के लोग रैपिड रेल के माध्यम से आसानी से एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे।

NCRTC बनाएगा DPR

एनसीआरटीसी एस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद सतर्कता से काम आगे बढ़ा रहा है। शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि दो महीनों के अंदर इस रैपिड रेल रूट के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बना ली जाए। बताया जा रहा है कि एनसीआरटीसी के इस प्रोजेक्ट में लगभग 16000 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है जिसे केन्द्र सरकार, राज्य सरकार व प्राधिकरण मिलकर खर्च करेंगे। वहीं इस प्रजोक्ट के 2031 तक पूरा होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories