Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक निर्माणाधीन सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आई जिसके तहत देर सुबह लिफ्ट गिरने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे की चपेट में निर्माणाधीन सोसाइटी में कार्यरत कई मजदूर आ गएं जिसमें चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए नोएडा (Noida) के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बता दें कि ज्यादातर मृतक मजदूर बिहार के रहने वाले हैं जिनके नाम विपोत मंडल, आरिस, इस्ताक और अरुण हैं। जबकि अन्य पांच मजदूर गंभीर रुप से घायल बताएं जा रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटनातस्थल का जायजा लिया है।
आम्रपाली बिल्डर्स की निर्माणाधीन साइट पर चल रहा था निर्माण
बता दें कि जहां ये घटना हुई वहां आम्रपाली बिल्डर्स की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था। इस दौरान सुबह मजदूर अपने काम पर वापस आए थे और फिर हादसे का शिकार हो गए। ये हादसा किस कारण से हुआ है इसका पता अभी नहीं लगाया जा सका है। बता दें कि इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई तो वहीं 5 घायल बताए जा रहे हैं। इसमें 2 मजदूर गंभीर रुप से घायल हैं। सभी घायल मजदूरों का इलाज नजदीकी सरकारी अस्पताल में चल रहा है। घायलों के नाम अंशुल,अब्दुल कुलदीप, कैफ और अरबाज हैं।
मौके पर पहुंचा प्रशासन
घटना की खबर सुनते ही स्थानीय प्रशासन के साथ जिलाधिकारी मनीष वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि ये हादसा आम्रपाली बिल्डर्स के निर्माणाधीन साइट पर हुआ है। इसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई है तो वहीं 5 गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है जहां हमारी टीम पहले से ही तैनात है। इस दौरान ये भी जानकारी सामने आई कि कोई मजदूर इस निर्माणाधीन साइट में फंसा नहीं है। वहीं इस हादसे के कारण को अभी पता नहीं लगाया जा सका है। इसको लेकर जांच जारी है।
इस घटना स्थल पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के अलावा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ एनजी रवि कुमार और एसीईओ अमनदीप डुली जैसे अधिकारी भी पहुंचे। जानकारी मिली है कि अम्रपाली बिल्डर्स के इस प्रोजेक्ट को सील करा दिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।