Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida News: चुनावी घमासान के बाद नए नोएडा के मास्टर प्लान को...

Noida News: चुनावी घमासान के बाद नए नोएडा के मास्टर प्लान को मिल सकती है मंजूरी! जानें क्या है प्राधिकरण की तैयारी?

Date:

Related stories

Jewar Airport: कॉमर्शियल सेवाओं के लिए तैयार Noida का जेवर एयरपोर्ट! वॉटर कैनन से हुआ IndiGo की पहली उड़ान का स्वागत; देखें

Jewar Airport: पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्धनगर (नोएडा-Noida) जिले में स्थित जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से बड़ी खबर सामने आई है। जेवर एयरपोर्ट पर आज IndiGo का एक विमान उतारा गया। ये जेवर एयरपोर्ट पर किसी भी विमान की पहली लैंडिंग है।

Noida News: पश्चिमी यूपी के प्रमुख जिलों में से एक गौतमबुद्ध नगर को उसकी चाक-चौबंद के लिए जाना जाता है। गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत ही नोएडा शहर को लेकर भी खूब सुर्खियां बनती हैं। ये शहर आसमान छूती इमारतों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को लेकर यूपी के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में मशहूर है।

नोएडा शहर के तर्ज पर ही गौतमबुद्ध नगर के दादरी और बुलंदशहर के गांवों की जमीन पर नए नोएडा को बनाने की योजना पर काम चल रहा है। नोएडा विकास प्राधिकरण की मानें तो लोक सभा चुनाव के बाद नए नोएडा (New Noida) के मास्टर प्लान को मंजूरी दिलाने के लिए प्राधिकरण अपने प्रयास तेज करेगा। दावा किया जा रहा है कि अगले 2 से 3 महीनों में नए नोएडा के मास्टर प्लान को मंजूरी मिल सकती है और चका-चौंध के साथ नए नोएडा (New Noida) को बसाने की कवायद शुरू हो सकती है।

न्यू नोएडा शहर को बसाने की तैयारी!

पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में न्यू नोएडा को बसाने की तैयारी जारी है। जानकारी के अनुसार नया नोएडा शहर लगभग 20 हजार हेक्टेयर की क्षेत्रफल में बसाया जा सकेगा जिसमें से 8811 हैक्टहैक्टेयर जमीन केवल औद्योगिक उद्देश्य, 3174 हैक्टेयर जमीन ग्रीन बेल्ट, 2477 हैक्टेयर जमीन आवासीय श्रेणी के लिए व 1682 हैक्टेयर जमीन स्कूल कॉलेज व दूसरी संस्थाओं के लिए आरंक्षित की जाएंगी। दावा किया जा रहा है कि नया नोएडा आने वाले समय में उद्योग के क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखेगा।

न्यू नोएडा के विकास की देख-रेख उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास अधिनियम 1976 के तहत की जाएगी।

क्या है प्राधिकरण की तैयारी?

नोएडा विकास प्राधिकरण न्यू नोएडा के मास्टर प्लान को मंजूरी दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में प्राधिकरण ने करीब 5 महीने पहले ही इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेज दिया था। प्राधिकरण की ओर से इस मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही इसे शासकीय मंजूरी दिलाने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है। दावा किया जा रहा है कि आगामी 2 से 3 महीनों में दादरी और बुलंदशहर के गांवों की जमीन पर बसाए जाने वाले शहर न्यू नोएडा के मास्टर प्लान को मंजूरी मिल सकती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories