Noida News: दिल्ली के साथ एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। प्रदूषण के कारण राजधानी के साथ नोएडा व आस-पास के इलाकों की हवा जहरीली हो गई है। स्थिति इतनी भयावह है कि चारो तरफ धुंध ही धुंध नजर आ रहा है और लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्रम में नोएडा प्रशासन भी हरकत में आया है और एनसीआर में लागू की गई ग्रैप 3 की पाबंदियों के उल्लंघन के कारण 24.30 लाख रुपये के चालान काटे हैं। इसमें नोएडा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई शामिल है।
प्रदूषण को लेकर सख्त नजर आ रहा प्रशासन
नोएडा के साथ एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में प्रदूषण को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इस संबंध में खबर है कि बीते दिन ग्रैप 3 के उल्लंघन के आरोप में 39 मामले दर्ज कर जुर्माने लगाए गए हैं। इसके तहत कुल 24.30 लाख रुपये का चालान कटा है। इसमें रियल एस्टेट डेवलपर सहित अन्य उल्लंघनकर्ता शामिल हैं। बता दें कि सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रैप 3 चरण को भी लागू कर दिया है जिससे की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।
ग्रैप 3 में लगी पाबंदियां
राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के प्रमुख इलाकों में ग्रैप 3 चरण को लागू कर दिया गया है। इसके तहत दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में बीएस-3 पेट्रोल वाहन और बीएस-4 डीजल वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सभी तरह के निर्माण कार्य, खनन, ईंट भट्टों के संचालन, पत्थरों की क्रशिंग और निर्माण कार्य से संबंधित अन्य गतिविधियों पर रोक लग गई है।
ग्रैप 3 के लागू होने के साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें। इसमें सीएनजी, इलेक्ट्रिक बस और मेट्रो सेवा जैसे परिवहन के माध्यम शामिल हैं जिससे की वायु प्रदूषण पर रोकथाम लगाया जा सके। इसके साथ ही होटल, रेस्तरां और अन्य भोजनालयों में तंदूर में कोयले और जलावन लकड़ी के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागया गया है। दावा किया जा रहा है कि अगर प्रदूषण का स्तर नियंत्रण मे नहीं आया तो ग्रैप 4 को लागू कर पाबंदियां और बढ़ा दी जाएंगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।