Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा यातायात पुलिस की तरफ से बड़ी अपडेट सामने निकल कर आई है। खबरों की मानें तो ग्रेटर नोएडा में हो रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी रेस से पहले सड़क नियमों को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है। नोएडा यातायात पुलिस इसके लिए अभी से ही तैयारी में जुट गई है। बताया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हाईटेक कैमरे लगवा रही है। ताकि अपराधियों और रफ्तार भर्ती गाड़ियों पर लगाम लगाया जा सके। दरअसल कैमरे के जरिए ट्रैफिक पुलिस उन गाड़ियों पर चालान ना करेगी जो नियम के अनुरूप पाई जाएंगी। इसमें सबसे अहम बात यह है, कि जिन वाहनों की स्पीड होगी उस पर तीसरी आंख (कैमरे) की नजर होगी।
नोएडा प्राधिकरण को मिला यातायात पुलिस का पत्र
बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हाईटेक कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसमें सबसे खास बात यह है, कि इन सभी कैमरों के साथ पीए सिस्टम लगाए जाएंगे। अब इससे होगा ये कि यदि कोई भी नागरिक मुसीबत या फिर असामान्य स्थिति में होगा तो, नजदीकी पुलिस पीए सिस्टम की मदद से सहायता कर पाएगी। इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण को यातायात पुलिस ने 20 सितंबर से पहले कैमरे लगवाने के लिए पत्र भेजा है। वहीं खबरों की मानें तो नोएडा यातायात पुलिस ने जानकारी दी है, कि नोएडा पर्थला पुल से सेक्टर 71 अंडरपास तक कैमरे लगाए जाने हैं।
India Expo Center 2023 को लेकर अभी से यातायात पुलिस ने की तैयारी शुरू
बता दें कि यातायात पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में हो रहे India Expo Center 2023 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ‘India Expo Center 2023’ ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होना है। जिसमें देश और दुनिया के तमाम बड़ी हस्तियां इसमें शामिल होने वाली हैं। इसी के मद्देनजर अब ट्रैफिक पुलिस CCTV लगवा रही है। वहीं खबरों की मानें तो India Expo Center 2023 का प्रमुख आकर्षण का केंद्र प्रभु श्री राम रहेंगे। दरअसल इसके पीछे की सोच यह है, कि ट्रेड शो में थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया और साउथ कोरिया के विशेष लोग यहां शिरकत करने वाले हैं। जबकि देखा जाए तो इन सभी देशों के आस्था का केंद्र प्रभु श्री राम ही रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।