Noida News: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में साइबर ठगों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। हालाकि प्रशासन भी अपने स्तर से ठगी पर रोक लगाने की भरपूर कोशिश करते हुए लोगों को जागरुक करता नजर आ रहा है। ताजा मामला यूपी के नोएडा से है जहां ठगो ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी व अन्य तरीकों का लोभ देकर अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों की ठगी की है। इस मामले का खुलासा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने किया है और कार्रवाई करते हुए 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खबर है कि आरोपियों के पास से प्रशासन ने महंगी कारें भी जब्त की हैं जिसमे एमजी हेक्टर, मर्सिडीज और स्कोडा जैसी कार शामिल हैं।
ऑनलाइन फ्रॉड कर करोड़ों की ठगी को दिया अंजाम
तकनीक के बढ़ते दौर के साथ लोगों के सामने कई तरह की चुनौतियां आ चुकी हैं। साइबर ठग लगातार अपने नेटवर्क को बढ़ाकर ठगी को अंजाम दे करोड़ों उड़ा ले रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के महागुन मायवुड्स सोसायटी में रहने वाले ठगों की एक टीम ने अमेरिकी नागरिकों को बंद स्वास्थ्य बीमा पालिसी को शुरु कराने व अन्य लोभ देकर उनसे करोड़ो लूट लिए। पुलिस ने जब इस मामले में खोज-बीन शुरु की तो पता चला कि आरोपियों ने ठगी के लिए दिल्ली-एनसीआर के पते पर पंजीकृत मोबाइल नंबर का प्रयोग किया है। इसमें अंकुर गुप्ता नामक व्यक्ति ठगों का सरगना बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा प्रशासन ने महागुन मायवुड सोसायटी में छापोमारी कर 23 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
STF ने ऐसे किया मामले का भंडाफोड़
नोएडा में चल रहे इस महाठग के गिरोह को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अडिशनल एसपी एसटीएफ राजकुमार मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अमेरिका में रहने वाले समीर नामक व्यक्ति ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। समीर ने ईमेल के माध्यम से इस संबंध में जानकारी दी थी कि ठगों ने उनके साथ स्वास्थ्य पॉलिसी के नाम पर ठगी को अंजाम दिया है। समीर ने इस ठगी की चपेट में आकर अपने बैंक ऑफ अमेरिका के खाते से करीब 50 लाख रुपये ट्रांसफर करने के आरोप भी लगाए।
प्रशासन इसके बाद ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह की खोज में पड़ गई और अंततः शनिवार को ग्रेटर नोएडा के महागुन मायवुड सोसायटी से ठगों के सरगना अंकुर गुप्ता के साथ 23 अन्य को गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम ने इस दौरान ठगों के पास से महंगे कार, विदेशी मुद्रा, मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य की उपकरण बरामद किए हैं। प्रशासन का कहना है कि साइबर ठगी के मामले में आगे की जांच जारी है और ठगों पर आवश्यकता अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।