Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida News: दशहरा के दिन नोएडा के इन रास्तों पर नहीं चलेंगे...

Noida News: दशहरा के दिन नोएडा के इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन, यहां देखें ट्रैफिक पुलिस का नया रूट प्लान

Date:

Related stories

Noida News: त्योहारों के दिन शहरों में जाम की समस्या से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस क्रम में ट्रैफिक पुलिस पहले ही इस संबंध में अपनी तैयारी कर लेती है जिससे की लोगों को होने वाली इस भीषण समस्या से बचाया जा सके। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी इस संदर्भ में एडवाइजरी जारी कर बताया है कि नोएडा के कई सड़को पर दशरहा के दिन वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा जिससे की लोगों को दिक्कत ना हो। इसके तहत बताया गया है कि 24 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से दशहरा पूर्ण होने तक सेक्टर 12-22, 56 से स्टेडियम की ओर आने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। वहीं इसके अलावा सेक्टर- 22, 23, 54 तिराहे से सेक्टर-21, 25 की ओर व सेक्टर- 20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर-21, 25 पीवीआर की तरफ आने वाले वाहनों का प्रवेश भी पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दी जानकारी

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दशहरा पर्व को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बताया गया है कि 24 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2 बजे से दशहरा पर्व पूर्ण होने तक नोएडा स्टेडियम सेक्टर–21ए नोएडा एवं सेक्टर–62 नोएडा में आयोजन के समय यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर यातायात डायवर्जन किया गया है। इसमें निम्नलिखित मार्ग शामिल हैं।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के तहत सेक्टर 12-22, 56 से स्टेडियम की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित है। वहीं सेक्टर-31/25 चौक से सेक्टर-21, 25 (स्पाइस मॉल), एनटीपीसी चौक से सेक्टर-12, 22 की ओर भी वाहनों के प्रवेश को वर्जित रखा गया है। यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए सेक्टर- 22, 23, 54 तिराहे से सेक्टर-21, 25 और सेक्टर- 20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर-21, 25 पीवीआर की तरफ वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इससे शहर को जाम की समस्या से बचाया जा सकेगा। इसके अलावा भी अन्य कई मार्गों पर वाहनों के प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है जिसकी सूची हम यहां संलग्न कर रहे हैं जिससे की आपको जानकारी हासिल करने में मदद मिल सके।

ट्रैफिक पुलिस का नया रूट प्लान

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर में दशहरा के दिन वाहनों के आवागमन के लिए कई वैककल्पिक मार्गों की जानकारी भी दी है जिससे की लोग आसानी से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सके। इसके तहत बताया गया है कि सेक्टर-12, 22, 58 से होकर स्टेडियम जाने वाले वाहन सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड से एनटीपीसी, 31, 25 चौराहा होकर अपने गंतव्य स्थल को जा सकेंगे। वहीं सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाले वाहन मेट्रो अस्पलात चौक, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से हरौला/झुंडपुरा चौक से होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे। इसके अलावा भी कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है जिसकी सूची उपर संलग्न कर दी गई है।

आवश्यकतानुसार सेक्टर-62 में होगा ट्रैफिक डायवर्ट

नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आवश्यकता के हिसाब से सेक्टर 62 से भी ट्रैफिक डायवर्ट के प्लान बनाए गए हैं। हालाकि प्रशासन का कहना है कि इसे जरुरत के अनुसार ही लागू किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories