Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida Play School: ‘घिन्नौना संचालक!’ नन्हें-मुन्हें बच्चों के स्कूल के टॉयलेट...

Noida Play School: ‘घिन्नौना संचालक!’ नन्हें-मुन्हें बच्चों के स्कूल के टॉयलेट में मिला कैमरा, डायरेक्टर ने बताया कैसे देखता था Live Video?

Noida Play School में कैमरा लगाकर लाइव वीडियो देखने वाला संचालक गिरफ्तार कर लिया गया है। इस को जानने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।

0
Noida Play School
Noida Play School

Noida Play School: मां-बाप बच्चों को प्ले स्कूल सुरक्षित रखने के लिए भेजते हैं। लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती है, जिससे उनका विश्वास इन स्कूलों से डगमगा जाता है। ताजा मामला नोएडा (Noida) से आया है यहां पर एक प्ले स्कूल (Play School) के संचालक ने वॉशरुम में कैमरा लगाया हुआ था और टॉयलेट इस्तेमाल करने वालों की वीडियो लाइव देखा करता था। ये घटना जैसे ही सामने आयी वैसे ही हलचल मच गई और पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तर कर लिया, इसके बाद उसने अपनी पूरी काली करतूत कबूलते हुए सच उगल दिया।

Noida Play School में हिडन कैमरा लगाने वाले संचालक ने बताया सच

नोएडा प्ले स्कूल (Noida Play School) से जुड़ा मामला सेक्टर 73 के फेस -3 का बताया जा रहा है। इस कैमरे की शिकायत पुलिस में बीते 10 दिसंबर को ही एक शिक्षिका ने की थी। आरोपी का नाम नवनीश सहाय बताया जा रहा है। आरोपी संचालक ने अपनी गलती मानते हुए खुलासा किया है कि, उसने कुछ दिनों पहले एक कैमरा ऑन लाइन मंगाया था और वॉशरुम में लगा दिया था। इस कैमरे से रिकॉर्डिंग नहीं हो सकती थी इसलिए, वह लाइव वीडियो देखा करता था। संचालक ने ये कैमरा बल्ब के होल्डर पर छिपाकर लगाया हुआ था।

संचालक नवनीश सहाय की गिरफ्तारी के वीडियो को देख क्या बोले यूजर्स?

आरोपी स्कूल संचालक की गिरफ्तारी से जुड़े वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से आज ही अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो के साथ जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “नोएडा, यूपी के प्ले स्कूल में टीचर्स के वॉशरूम में हिडन कैमरा लगाया। ये कैमरा बल्ब होल्डर के अंदर फिट था। स्कूल संचालक नवनीश सहाय गिरफ्तार !!” । इस वीडियो में आरोपी नवनीश सहाय दो पुलिस कर्मियों के साथ चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहा है। आरोपी के वीडियो को जैसे ही लोगों ने देखा वैसे ही उनकी तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने आरोपी को घिन्नौना संचालक बताया है। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “नीचता की हद है! इसका मुंह काला कर घुमाना चाहिए! इसका प्ले स्कूल बंद होना चाहिए। और इसे कुछ वर्ष अंदर करें।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version