Ghaziabad News: अपनी गाड़ियों पर जातिसूचक या धर्मसूचक शब्द लिखने वालों की अब खैर नहीं होगी। गाजियाबाद में इसको लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लगातार ऐसी गाड़ियों की पहचान करके उनके चालान कर रही है।
CM योगी ने दिए थे सख्त कार्रवाई करने के आदेश
दरअसल, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। CM योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे की यातायात नियमों का पालन न करने वालों और गाड़ियों पर जातिसूचक या धर्मसूचक शब्द लिखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान
मुख्यमंत्री के इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी अब बड़े स्तर पर अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ऐसी गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई कर रही है, जिन पर जातिसूचक या धर्मसूचक शब्द लिखे हैं।
पुलिस शहर के मुख्य चौराहों पर बीते कुछ दिनों से ये अभियान चला रही है। जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस अब तक सैकड़ों लोगों के चालान काट चुकी है। इतना ही नहीं, पुलिस लोगों को इसके प्रति जागरूक भी कर रही है।
चालानी कार्रवाई पर क्या कहती है जनता ?
पुलिस की इस चालानी कार्रवाई पर लोगों का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है। कुछ लोग चालान कटने के बाद अपनी गलती मान रहे हैं, जबकि कुछ इस पर अलग-अलग तरह के तर्क दे रहे हैं। कई लोग इस कार्रवाई को सही बता रहे हैं, जबकि कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं।
लोग दे रहे अलग-अलग तर्क
चालान कटने के बाद एक व्यक्ति ने तर्क देते हुए बताया कि सरकार और प्रशासन का यह फैसला गलत है। व्यक्ति ने कहा कि जब गाड़ियां हमारी हैं, तो इस पर हमें कुछ भी लिखने का अधिकारी होना चाहिए। जबकि, एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि सरकार की यह कार्रवाई सही है। लोग अक्सर अपनी गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखवा लेते हैं, जो सही नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।