Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ram Mandir Security: पुलिस व्यवस्था नहीं इस आधुनिक टेक्नोलॉजी से की जाएगी...

Ram Mandir Security: पुलिस व्यवस्था नहीं इस आधुनिक टेक्नोलॉजी से की जाएगी राम मंदिर की सुरक्षा, जानें क्या है पूरा प्लान

0

Ram Mandir Security: भगवान श्री राम के भव्य मंदिर बनने का काम बड़े ही तेजी से चल रहा है। केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार यह चाहती है कि इस मंदिर का काम लोकसभा चुनाव से पहले खत्म हो जाए। पीएम मोदी भी यह चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव के समय यह मंदिर भक्तों के लिए खुला रहे। ऐसे में इस मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस यहां पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम करने जा रही है। यहां पर पुलिस के लोग नहीं बल्कि आधुनिक टेक्नोलॉजी से बने सिक्योरिटी सिस्टम के द्वारा लोगों के सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के डीजीपी राम कुमार विश्वकर्मा ने दी है। मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने बताया है कि इस पूरे सिस्टम को लगाने के लिए लगभग 77 करोड़ की लागत लगेगी।

डीजीपी राम कुमार विश्वकर्मा ने दी ये जानकारी

डीजीपी राम कुमार विश्वकर्मा लगातार प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को ठीक करने में लगे हुए हैं। ऐसे में उन्होंने अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर की सुरक्षा साथ ही यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा आधुनिक टेक्नोलॉजी से बने सिस्टम के माध्यम से करने की बात कही है। रविवार को अयोध्या पहुंचे डीजीपी राम कुमार विश्वकर्मा ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की है। इसके बाद वहां पुलिस के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगले साल तक मंदिर बनाकर तैयार हो जाएगा और काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आएंगे ऐसे में उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें: CM Bhagwant Mann ने जारी किया Video Message, बोले- ‘पंजाब सेफ हाथों में है’

ये है आधुनिक टेक्नोलॉजी

डीजीपी ने बताया कि देश में लगातार नई – नई टेक्नोलॉजी लगाई जा रही है। ऐसे में अयोध्या में भी जल्द ही 77 करोड़ के एक आधुनिक टेक्नोलॉजी लगवाई जा रही है। इसके अलावा भी अन्य कई हाईटेक चीजों को यहां पर लगाया जाएगा। नई टेक्नोलॉजी के बारे में डीजीपी राम कुमार विश्वकर्मा ने बताते हुए कहा है कि अयोध्या में सुरक्षा के लिए ‘ वाच टॉवर’ बनाए जाएंगे। इसके साथ – साथ सुरक्षा के लिए सर्विलांस, एक्स-रे मशीन जैसी कई हाईटेक मशीनों को ख़रीदा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Karnataka Elections: कांग्रेस के 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे को मिला टिकट…देखें पूरी लिस्ट

 

Exit mobile version