Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida News: नोएडा की इस नामी हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट को लेकर...

Noida News: नोएडा की इस नामी हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट को लेकर बवाल, स्कूली बच्चों के इस्तेमाल करने पर लगी रोक, जानिए क्या है मामला

Date:

Related stories

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कई बड़ी नामी हाउसिंग सोसाइटियां हैं। यहां आए दिन कोई न कोई विवाद होता ही रहता है। कभी लिफ्ट को लेकर बवाल खड़ा हो जाता है, तो कहीं विशेष कपड़ों के पहनने पर रोक लगा दी जाती है।

ऐसा ही एक अजीबोगरीब फरमान ग्रेटर नोएडा की पंचशील ग्रीन वन हाउसिंग सोसायटी में देखने को मिला है। यहां स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को अब लिफ्ट में एंट्री नहीं दी जाएगी। यह फरमान AOA (Apartment Owners Association) पदधिकारी ने जारी किया है।

बच्चों को लिफ्ट से निकाला बाहर

दरअसल, इस सोसाइटी के B2 टावर के दूसरे फ्लोर पर एक प्ले स्कूल चल रहा है। विवाद इसी स्कूलों को लेकर खड़ा हुआ है। ये मामला गुरुवार (18 अगस्त) का है, जब बच्चे सुबह अपने अपने कंधों पर बस्ता टांगे B2 टावर के दूसरे फ्लोर दूसरे फ्लोर पर स्थित प्ले स्कूल जा रहे थे, तभी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के एक पदधिकारी ने बच्चों को रोक कर उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाल दिया।

घटना का वीडियो आया सामने 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है की कैसे AOA पदधिकारी जबरदस्ती लिफ्ट में चढ़ते हैं और उसे रोक कर बच्चों को लिफ्ट से बाहर निकाल देते हैं। AOA पदधिकारी के इस रवैए के बाद अभिभावकों को काफी रोष है। अभिभावकों ने पदधिकारी की इस हरकत को गलत बताया है।

सोसाइटी में रहते हैं 2 हजार लोग

AOA पदधिकारी की इस हरकत के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं की जब प्ले स्कूल सोसाइटी में ही मौजूद है, तो बच्चों उसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते ? लोगों ने पदधिकारी के फरमान को गलत बताया है। बताया जा रहा है की सोसाइटी में कई सारे टावर हैं, जिनमें कई तरह की कमर्शियल गतिविधियां संचालित की जाती है।

यहां कई सारे प्ले स्कूल भी हैं। ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं की सिर्फ बच्चों पर ही क्यों रोक लगाई गई है। जबकि, अन्य कमर्शियल गतिविधियों से जुड़े लोग भी तो लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories