Zia Ur Rehman Barq: केन्द्र में बीजेपी-कांग्रेस, तो यूपी में बीजेपी-सपा आमने सामने हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है संभल में ‘बिजली चोरी’ से जुड़ा मामला। संभल (Sambhal) में ‘बिजली चोरी’ को लेकर मचे संग्राम के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री हो गई है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सांसद जिया उर रहमान बर्क का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) पर निशाना साधा है। आज सुबह संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Barq) के घर बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे। इस दौरान सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर होने वाली बिजली खपत की जांच की गई। इसके बाद बिजली विभाग ने बिजली चोरी के मामले में सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिसके बाद यूपी का सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है।
MP Zia Ur Rehman Barq के बचाव में उतरे सपा मुखिया Akhilesh Yadav!
संभल में ‘बिजली चोरी’ से जुड़े आरोपों पर सांसद जिया उर रहमान बर्क घिरते नजर आए। इस पूरे प्रकरण में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जिया उर रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Barq) का बचाव किया है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि ”राज्य सरकार लगातार मुसलमानों के घरों पर छापेमारी कर रही है। आज वे एक सांसद (जिया उर रहमान बर्क) के आवास पर पहुंचे और वहां छापेमारी की। मैं कहूंगा कि सीएम को अपने सांसदों पर छापेमारी कर जांच करानी चाहिए।”
बता दें कि बिजली चोरी के आरोप में संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। वहीं सांसद के पिता ममलूक उर रहमान के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।
संभल में ‘बिजली चोरी’ को लेकर क्यों मचा घमासान?
संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद की सर्वे के दौरा हिंसा भड़क उठी थी। देखते ही देखते पूरा संभल हिंसा की चपेट में आ गया जिसके बाद प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। यूपी सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संभल में प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। संभल (Sambhal) हिंसा के बाद लगातार इस जिले में पुलिस की गश्त जारी है। इसी कड़ी में बीते दिनों ‘बिजली चोरी’ को लेकर छापेमारी हुई। छापेमारी का ये क्रम यही नहीं रुका और आज स्थानीय सांसद के आवास पर भी बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। इस पूरे प्रकरण में सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी के आरोप लगे हैं जिसको लेकर मामला दर्ज हुआ है।