Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के तहत लिंक रोड थाना क्षेत्र के पैसेफिक मॉल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने यहां रेड़ के दौरान 100 से ज्यादा युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। दरअसल, बुधवार शाम पुलिस ने मॉल के 9 स्पा सेंटरों में एक साथ छापा मारा था, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। करीब 3 घंटे चली इस छापेमारी में पुलिस ने स्पा सेंटरों से 61 युवतियों और 39 युवकों को हिरासत में लिया है। साथ ही काफी भारी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार
पुलिस की ओर से स्पा सेंटरों को सील करते हुए हिरासत में लिए गए लोगों को लिंक रोड थाने ले जाया गया। छानबीन में पता चला कि स्पा के नाम से लाइसेंस लिए गए थे और इसकी आड़ में यहां देह व्यापार कराया जाता था। पिछले काफी समय से पुलिस को यहां से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। स्पा सेंटर संचालकों के अलावा वहां काम करने वाला स्टाफ, देह व्यापार के लिए बुलाई गईं युवतियां और ग्राहक के रूप में आए युवकों को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें: New Parliament Building: विपक्ष पर PM मोदी का तंज, बोले- ऑस्ट्रेलिया के कार्यक्रम में साथ बैठा था पक्ष-विपक्ष
एक घंटे के लेते थे तीन से पांच हजार रुपये
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवकों में ज्यादातर व्यापारी और नौकरीपेशा लोग हैं। इनमें कुछ छात्र भी बताए जा रहे हैं। वहीं, हिरासत में ली गई युवतियों में कुछ विदेशी मूल की हैं, जिनसे देह व्यापार कराया जाता था। जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर में ग्राहकों को अंदर जाने के बाद पैकेज बताए जाते थे। वहां पर तीन हजार रुपये से पांच हजार रुपये तक का पैकेज था। पैकेज के बाद ग्राहक के पसंद आने पर वह भुगतान कराकर आधे से एक घंटे के लिए भेज देते थे।
महाराजपुर चौकी इंचार्ज सस्पेंड
देह व्यापार के इस मामले में महाराजपुर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। लापरवाही के चलते उन पर ये कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में संचालकों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन विवेकचंद यादव ने बताया इस पूरी कार्रवाई से महाराजपुर चौकी के समस्त पुलिसकर्मियों को दूर रखा गया था। दूसरे थानों की एक टीम बनाकर ये छापेमारी की गई थी। लापरवाही सामने आने पर महाराजपुर चौकी प्रभारी शिशुपाल सिंह सोलंकी को सस्पेंड किया गया है। पूरे मामले में पूछताछ के लिए 11 संचालकों की तलाश की जा रही है। जबकि दो महिला संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।