Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशShahjahanpur Road Accident: रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 13 लोगों...

Shahjahanpur Road Accident: रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 13 लोगों की मौत

Date:

Related stories

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

UPPRPB ने जारी किया UP Police Constable Result 2024, यहां समझें परिणाम चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज सभी कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

UP Bypolls 2024: कुंदरकी से मीरापुर और सीसामऊ तक छिड़ा संग्राम! कहीं पुलिस की अभद्रता तो कहीं निकला रिवॉल्वर! पढें रिपोर्ट

UP Bypolls 2024: यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट एक अखाड़ा बन चुकी है। पश्चिमी यूपी के इस सीट पर वर्चस्व की जंग छिड़ी है। विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) के दौरान जारी मतदान के बीच मीरापुर से लगातार तनाव की खबरें आई हैं। मीरापुर के अलावा कुंदरकी और सीसामऊ ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

UP Assembly Bypolls 2024: ’बुर्के’ पर छिड़ी सियासी जंग! क्या मतदाताओं पर पड़ेगा BJP-SP के आमने-सामने होने का असर?

UP Assembly Bypolls 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच सूबे के दो प्रमुख दल आमने-सामने हैं। ये दल हैं BJP और समाजवादी पार्टी (SP)। सपा और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है 'बुर्का' पॉलिटिक्स।

Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। हादसे में करीब 13 लोगों की मौत होने की खबर है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

साथ ही सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- ‘जनपद शाहजहांपुर में दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने व घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।’

गर्रा नदी में जल भरने आए थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार आज शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए। हादसा तिलहर थाना क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास घटित हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सभी श्रद्धालु सवार थे, जो गर्रा नदी में जल भरने आए थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली अजमतपुर गांव में हो रही भागवत कथा में शामिल होने के लिए निकली थी। इस दौरान ओवरटेक के चक्कर में दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई।

ये भी पढ़ें: Constable Exam Update: गृह मंत्रालय का ऐतिहासिक फैसला, अब इन 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी कॉन्स्टेबल की परीक्षा

ट्रैक्टर में 42 लोग सवार थे

पुलिस की मानें तो ट्रैक्टर में करीब 42 लोग सवार थे। इनमें से करीब 13 लोगों क मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest stories