Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Gorakhpur Sports City: गोरखपुर को मिलने जा रही बड़ी सौगात, 25 एकड़...

Gorakhpur Sports City: गोरखपुर को मिलने जा रही बड़ी सौगात, 25 एकड़ में बनेगी स्पोर्ट्स सिटी, मिलेंगी ये सुविधाएं

0
Gorakhpur Sports City
Gorakhpur Sports City

Gorakhpur Sports City: गोरखपुर वासियों के लिए एक खुशखबरी है। वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के बाद अब लोगों को एक और तोहफा मिलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार जहां गोरखपुर में तेजी से विकास कर रही है तो वहीं अब इसे स्पोर्ट्स की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। राप्तीनगर विस्तार योजना के तहत गोरखपुर में स्पोर्ट्स सिटी बनाने की योजना तैयारी की गई है। जीडीए ने इसका प्रपोजल भी तैयार कर लिया है। जल्द ही जीडीए के अधिकारी बंगलुरु और मुंबई का दौरा कर स्पोर्ट्स सिटी का ले-आउट तैयार करेंगे।

स्पोर्ट्स सिटी में मिलेंगी ये सुविधाएं

इस स्पोर्ट्स सिटी में खेल प्रतिभाओं को तैयार करने के लिए प्रशिक्षण की सुविधा के साथ खिलाड़ियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। खास किस्म के बहुउद्देश्यीय स्टेडियम, इनडोर स्टेडियम, मीटिंग हाल और आवासीय के साथ दूसरी सुविधाओं का विकास होगा। स्पोर्ट्स सिटी में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्पोर्ट्स क्लीनिक, होटल, मनोरंजन पार्क, मल्टीप्लेक्स और शॉपिंग मॉल, हेल्थ और फिटनेस सेंटर विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रीमियम श्रेणी के एकल आवास, विला एवं ग्रुप हाउसिंग का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Hapur Monkey Killing: UP में चौंकने वाली घटना, 26 बंदरों को ऐसे उतारा मौत के घाट, जानकर दंग रह जाएंगे आप

मुंबई-बेंगलुरु के दौरे पर जाएगी टीम

जीडीए के कार्यकारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि बहुउद्देश्यीय क्रिकेट, फुटबॉल और एथलेटिक्स स्टेडियम बनाए जाएंगे। शूटिंग और तीरंदाजी रेंज के साथ कुश्ती, वॉलीबॉल और खोखो आदि के लिए भी ग्राउंड का इंतजाम किया जाएगा। इन खेलों के लिए एकेडमी भी विकसित की जाएगी। 25 एकड़ में प्रस्तावित इस स्पोर्ट्स सिटी के लिए जल्द ही प्राधिकरण के अभियंताओं की टीम मुंबई, बेंगलुरु आदि शहरों में बने स्पोर्ट्स सिटी का निरीक्षण करेगी जिसके बाद ले-आउट तैयार किया जाएगा।

ये भी पढे़ं: UP News: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द होगा बकाया राशि का भुगतान, योगी सरकार ने जारी किए 450 करोड़ रुपये

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version