Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश सपा के दिग्गज नेता Azam Khan और बेटे की फिर बढ़ी मुश्किलें,...

सपा के दिग्गज नेता Azam Khan और बेटे की फिर बढ़ी मुश्किलें, 15 साल पुराने केस में कोर्ट ने सुनाई सजा, जानिए क्या था पूरा मामला

0

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। एक के बाद एक नए मामले में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान फसते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब मुरादाबाद कोर्ट ने साल 2008 के एक मामले में बाप और बेटे को दोषी करार दिया है। वहीं कोर्ट ने इस मामले में सजा का भी ऐलान कर दिया है, मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे को 2-2 साल की सजा सुनाई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

2008 के केस में आजम खान और अब्दुल्ला खान दोषी करार

सोमवार को 15 साल पुराने एक मामले में आजम खान और उनके बेटे को सजा सुनाई गई है। आजम खान अभी पिछले साल ही जेल से बाहर आए थे ऐसे में उनकी विधानसभा की सदस्यता भी रद्द हो गई थी। वहीं एक बार फिर दिग्गज समाजवादी पार्टी के नेता को एमपी एमएलए कोर्ट ने 15 साल पुराने छजलैट केस में दोषी करार दिया।बताया जा रहा है कि अब उनके बेटे अब्दुल्ला खान की भी विधानसभा सदस्यता रद्द हो सकती है। कोर्ट ने धारा 353 के तहत 2 साल की सजा और 2000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

ये भी पढ़ेंः UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर बड़ी कार्रवाई,करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त, जानें क्या है मामला

आखिर क्या था छजलैट केस

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान अभी जामनत पर बाहर हैं। ऐसे में छजलैट मामले ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है। बता दें कि साल 2008 में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान ने मुरादाबाद में सड़क को जाम कर सरकारी काम में बाधा डाली थी, जिसके बाद उनके उपर मुकदमा दर्ज किया गया था। साल 2008 में 29 जनवरी को वह मुरादाबाद के दौरे पर थे इस दौरान उनकी गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया था, तभी गुस्सा होकर आजम खान सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे थे। वहीं सड़क जाम कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के जुर्म में उनके और उनके कुछ समर्थकों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं इस केस में कुल 9 आरोपी थे लेकिन कोर्ट ने आजम खान और अब्दुल्ला खान को ही दोषी करार दिया।

ये भी पढ़ें:लेखिका तस्लीमा नसरीन का इस्लामिक कट्टरपंथियों पर तंज, बोली- ‘ अल्लाह की दी सजा है! Turkey Earthquake’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version