Atique Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड में लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने इस हत्या में शामिल अतीक अहमद के बेटों को पकड़े के लिए भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी दबिश दी है। वहीं शुक्रवार को इस स्पेशल फोर्स को एक बड़ी कामयाबी मिली है। अतीक अहमद के बेटों को अपने घर में छिपाकर रखने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी का नाम कय्यूम अंसारी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक कय्यूम अंसारी ने ही अतीक के बेटे को नेपाल में पनाह दी है।
बड़ा बिजनेसमैन है मोहम्मद कय्यूम
एसटीएफ ने इस उमेश पाल हत्याकांड में कयूम को गिरफ्तार करने के बाद खुलासा करते हुए कहा है कि ” मोहम्मद कयूम एक बड़ा बिजनेसमैन है। प्रयागराज समेत कय्यूम की कई राज्यों में कपड़े की दुकानें हैं। कपड़े के बिक्री के कारण इसका हमेशा नेपाल आना जाना लगा रहता है। ऐसे में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के करीबी होने के कारण इसने छिपाने में मदद की है।”
ये भी पढ़ें: Punjab News: IPS अधिकारी संग शादी रचाएंगे पंजाब के शिक्षामंत्री बैंस, जानें कौन हैं ज्योति
नेपाल के दूसरे हिस्से में हैं आरोपी
एसटीएफ की तरफ से ये खुलासा हुआ है कि उमेश पाल की हत्या करने के बाद सभी शूटर नेपाल भाग गए थे। नेपाल में भी अतीक अहमद के करीबी हैं, जो बार – बार उनके बेटे असद अहमद के ठिकाने को बदल रहे हैं। एसटीएफ ने असद अहमद के बारे में बताया है कि उसके कई अंडरवर्ल्ड के लोगों से भी लिंक है, ऐसे में अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो असद किसी अन्य देश में जाकर पनाह ले सकता है। वहीं अतीक अहमद के बेटे को पकड़ने के लिए एसटीएफ ने 650 जगहों पर छापेमारी की है।
ये भी पढ़ें: UKPSC JE 2021: एक और भर्ती निरस्त, 3853 अभ्यर्थियों का चयन अधर में, जानें कब होगा फिर एग्जाम