Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Greater Noida Murder: ग्रेटर नोएडा में डबल मर्डर से हड़कंप, युवक ने...

Greater Noida Murder: ग्रेटर नोएडा में डबल मर्डर से हड़कंप, युवक ने पहले छात्रा को मारी गोली, फिर खुद किया सुसाइड

0
Greater Noida Murder
Greater Noida Murder

Greater Noida Murder: ग्रेटर नोएडा में डबल मर्डर केस से हड़कंप मच गया है। यह वारदात ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में हुई है। जहां यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र ने साथी छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्रा की हत्या करने के बाद छात्र ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को सीने पर दो गोली मारी गई और छात्र ने खुद को कनपटी पर गोली मारी है। दोनों की मौत मौके पर हो गई थी।

प्रेम-प्रसंग का था मामला

सूचना मिलने के बाद से दादरी थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, छात्र और छात्रा के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला था। छात्रा कानपुर की रहने वाली थी और छात्र अमरोहा का रहने वाला बताया जा रहा है। गोली चलाने वाले छात्र की पहचान अनुज के रूप में हुई है। वहीं, छात्रा का नाम नेहा चौरसिया बताया जा रहा है। यह पूरी घटना आज गुरुवार (18 मई) दोपहर की है।

छात्रावास में रहते थे दोनों

बताया जा रहा है आज डाइनिंग हॉल में दोनों की मुलाकात हुई थी। जहां अनुज ने इस घटना को अंजाम दिया। पहले दोनों एक-दूसरे से मिले, उसके बाद अनुज ने नेहा को गले लगाया और अंत में उसे गोली मारी दी। इसके बाद बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर 328 में पहुंचकर अनुज ने खुद को भी गोली मार ली। बता दें कि दोनों बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर छात्र थे और छात्रावास में ही रहते थे। अनुज को शक था कि नेहा किसी अन्य युवक से भी बात करती है। इसी शक में उसने घटना को अंजाम दिया है।

दोनों के परिजनों को पुलिस ने किया सुचित

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अनुज और मृतक छात्रा पूर्व से एक दूसरे के अच्छे मित्र थे जिनका कुछ समय से विवाद चल रहा था। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Guddu Muslim: गुड्डू मुस्लिम की जान का रखवाला है ये ताबीज! इसलिए अब तक बची हुई है जान

Exit mobile version