Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Meerut News: मेरठ में सस्ता फ्लैट खरीदने का सपना होगा पूरा, MDA...

Meerut News: मेरठ में सस्ता फ्लैट खरीदने का सपना होगा पूरा, MDA ने लॉन्च की ये खास योजना, ऐसे उठाएं लाभ

0
Meerut Development Authority
Meerut Development Authority

Meerut News: अगर आप भी मेरठ में अपने सपनों का आशियाना तलाश रहे हैं, लेकिन आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो ये खबर आप ही के लिए है। मेरठ विकास प्राधिकरण (Meerut Development Authority) ने ऐसे लोगों के लिए एक खास योजना लॉन्च की है, जिसका लाभ आप भी उठा सकते हैं। मेरठ प्राधिकरण ने अपनी इस आवासीय योजना को बढ़ावा देने के लिए एक विज्ञापन भी जारी किया है।

MDA ने लॉन्च की ‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना

विज्ञापन के मुताबिक, जो लोग अपना फ्लैट बुक करना चाहते हैं वे आज (7 अगस्त) सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेरठ विकास प्राधिकरण कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का नाम ‘पहले आओ पहले पाओ’ अपने सपनों का घर रखा गया है। लोग फ्लैटों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राधिकरण कार्यालय या MDA की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

पुराने दामों पर बुक करें अपने सपनों का घर

MDA की इस योजना की खास बात ये है की आप यहां पुराने दामों पर ही अपने सपनों का घर बुक कर सकते हैं। योजना के मुताबिक, प्राधिकरण वर्ष 2018 की दरों पर फ्लैट बेच रहा है। ब्याज दर वर्ष 2018 के समान ही होगी। योजना के तहत लोहिया नगर में 239 फ्लैट, शताब्दी नगर में 360 फ्लैट, रक्षापुरम में 77 फ्लैट, गंगानगर में 42 फ्लैट, सैनिक विहार में 31 फ्लैट, श्रद्धापुरी में 23 फ्लैट और पल्लवपुरम में 3 फ्लैट उपलब्ध हैं। लोग इन श्रेणियों में से चयन करके अपना फ्लैट बुक कर सकते हैं।

7 अक्टूबर तक चलेगी बुकिंग प्रक्रिया

फ्लैट्स की बुकिंग प्रक्रिया आज (8 अगस्त) से शुरू हो गई है, जो 7 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी। कीमतों और अन्य विशेषताओं के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैटों का अन्य विवरण प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा बताया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version