Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP Film City: जल्द पूरा होगा फिल्म सिटी का सपना! प्री-बिड बैठक...

UP Film City: जल्द पूरा होगा फिल्म सिटी का सपना! प्री-बिड बैठक में कई कंपनियां पहुंची, इन देशों ने भी दिखाई रुचि

UP News:यमुना प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बनाने की योजना तैयार की है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 230 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अभी चल रही है। इसी के तहत प्री-बिड मीटिंग बुलाई गई थी।

0
CM yogi
CM yogi

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर देखा गया सपना जल्द सिरे चढ़ सकता है। दरअसल, फिल्म सिटी प्रोजेक्ट में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया और दुबई जैसे देशों की कंपनियों ने रुचि दिखाई है। यह कंपनियां मंडली परियोजना में शामिल होना चाहती हैं। यमुना प्राधिकरण में गुरुवार को प्री-बिड बैठक में इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

यमुना प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बनाने की योजना तैयार की है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 230 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण होगा। इसमें 155 एकड़ में औद्योगिक और 75 एकड़ में वाणिज्यिक गतिविधियां होंगी। इसके अतिरिक्त यहां फिल्मी गतिविधियों के साथ विला, सर्विस अपार्टमेंट, मॉल और प्लाजा आदि बनाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अभी चल रही है। इसी के तहत प्री-बिड मीटिंग बुलाई गई थी।

15 कंपनियों ने बैठक में लिया हिस्सा

इस बैठक की अध्यक्षता अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने की है। बैठक में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह, सूचना निदेशक शिशिर सिंह, एसीईओ श्रुति, एसीईओ कपिल सिंह, एसीईओ विपिन जैन और ओएसडी शैलेंद्र भाटिया भी मौजूद रहे। इस बैठक में फिल्म सिटी विकसित करने के इच्छुक 15 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिसमें से 6 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने ऑफलाइन भाग लिया।

पहले चरण में खर्च होंगे इतने रुपए

बता दें कि इस परियोजना को आठ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके निर्माण पर 1,510 करोड़ रुपए की लागत आएगी। पहले दो वर्षों में हर साल कम से कम 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जबकि, अगले तीन वर्षों में हर साल 75 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बैठक में प्राधिकरण की सलाहकार कंपनी सीबीआरई ने परियोजना के बारे में बताया और प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब भी दिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version