Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP Nagar Nikay Chunav में अभी हो सकती है और देरी, जानें...

UP Nagar Nikay Chunav में अभी हो सकती है और देरी, जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

‘सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं..,’ Bulldozer Action पर Supreme Court का सख्त रुख! सरकार को सुनाई खरी खोटी; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Bulldozer Action: देश के अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर एक्शन के तहत न्याय की नई परिभाषा गढ़ने वाले सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुलडोर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा।

‘जो जश्न मना रहे वे जल्दबाजी..,’ Aligarh Muslim University के अल्पसंख्यक दर्जे पर SC की टिप्पणी के बाद क्या बोल रहे यूजर्स?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने स्पष्ट किया है कि Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा अभी बरकरार रहेगा।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

चुनाव से पहले ‘फ्रीबीज’ वाले ऐलान पर Supreme Court की सख्ती, केन्द्र के साथ Election Commission को जारी किया नोटिस

Supreme Court on Freebies: भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यही वजह है कि हमारे देश में मतदाता अपनी मनमर्जी और अपनी पसंद से सरकारों को चुनते हैं। यदि सरकारें उनके (जनता) मंशा के अनुरूप काम न करें तो चुनाव के माध्यम से उन्हें बदल भी दिया जाता है।

UP Nagar Nikay Chunav 2023: सुप्रीम कोर्ट में यूपी के नगर निकाय चुनाव के मामले की सुनवाई टलने से और देरी होने की संभावनाएं हो गईं हैं। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 मार्च की तारीख दी है। हालांकि हाईकोर्ट के दखल के बाद इस मुद्दे पर ओबीसी आयोग का गठन हुआ था। इस कारण नई आरक्षण नीति के मुताबिक ही अब फिर से नए उम्मीदवारों का चयन प्रकिया शुरु की जाएगी। इस कारण प्रक्रियात्मक रूप से इसमें काफी देर लग सकती है। इसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर आई थी। जिसमें 4 जनवरी को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आरक्षण कमेटी की रिपोर्ट आने तक चुनाव कराने पर रोक रहेगी। ओबीसी को आरक्षण दिए बिना चुनाव नहीं होंगे।

जानें क्यों हो सकती है चुनावों में देरी

बता दें आज हुई सुप्रीम कोर्ट में यूपी निकाय चुनाव की सुनवाई के टल जाने से चुनाव प्रक्रिया पर नया संकट खड़ा हो गया है। दरअसल जिस तरह से मामला SC में आया और कोर्ट ने पाया। उसने आने वाले निकाय चुनावों में लोगों की भागीदारी को गंभीरता से लिया है। अब सुप्रीम कोर्ट की आदेश के बाद ही चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकेगी। इस कारण नई आरक्षण नीति के मुताबिक ही अब फिर से नए उम्मीदवारों का चयन प्रकिया शुरू की जाएगी। दूसरी ओर वार्डों के वोटरों की लिस्ट तैयार करके निर्वाचन आयोग को भेजी जा चुकी है। इस कारण प्रक्रियात्मक रूप से इसमें काफी देर लग सकती है। इस बीच SC के फैसले पर भी निगाहें लगी रहेंगी। हालांकि आरक्षण के मुद्दे पर गठित आयोग अपनी फाइनल रिपोर्ट सीएम योगी को सोंप चुका है।

इसे भी पढ़ें: Akhilesh Yadav ने ट्वीट कर कसा BJP पर तंज, लापता सारस मिलने पर कह दी बड़ी बात

कार्यकाल खत्म होने से बढ़ीं समस्याएं

निगमों और पालिकाओं का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो चुका है। तब उनका कार्यकारी रुप से उनका कार्यभार वहां के नगर आयुक्त ही देख रहे हैं लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर तथा वनारस जैसे नगर निगमों सहित प्रदेश के 200 निकायों की अवधि समाप्त होने से अब कोई जनप्रतिनिधि नहीं हैं। इसलिए किसी भी तरह के नीतिगत फैसले नहीं हो सकते। इस वजह से लोगों को मूलभूत समस्याएं आने लगी हैं।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की सजा पर भड़की कांग्रेस, Renuka Chowdhury बोली- ‘मैं भी करूंगी मानहानि का केस’

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories