Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: गाजियाबाद के इन 5 रेलवे स्टेशनों का होगा कालाकल्प, हाईटेक...

Ghaziabad News: गाजियाबाद के इन 5 रेलवे स्टेशनों का होगा कालाकल्प, हाईटेक होगा सबकुछ, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं

Date:

Related stories

Ghaziabad Viral Video: भरी अदालत में जज साहब और वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं! वर्दी धारी पुलिस वालों ने जमकर भांजी लाठियां

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद जिला न्यायालय (Ghaziabad Court) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिला जज (District Judge) ज अनिल कुमार और स्थानीय वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई।

Ghaziabad News: गाजियाबाद के 5 रेलवे स्टेशनों की सूरत जल्द बदलने वाली है। हाल ही लॉन्च हुई अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत गाजियाबाद के भी 5 स्टेशन कवर किए जाएंगे। 450 करोड़ रुपये की मदद से इन स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा।

इनमें सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है- गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station), जिसका निर्माण अब नए सिरे से किया जाएगा। इन स्टेशनों का नवीनीकरण इस तरह से किया जाएगा की यहां लोगों को हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी। लोगों को यहां टिकट खरीदने के लिए भी लाइन में नहीं लगना होगा। इसके लिए एक अगल व्यवस्था की जाएगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा।

इन स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर

बता दें कि जिले में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन पुराना गाजियाबाद है। इस रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य कुछ महीनों पहले ही शुरू हो चुकी है। उम्मीद है की अगले साल तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा। बताया जा रहा है की यहां लोगों को एयरपोर्ट जैसी फर्स्ट क्लास सुविधाएं मिलेंगी। जिससे लोगों का सफर और आरामदायक होगा।

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के अलावा जिले के पांच और स्टेशनों की तस्वीर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बदली जाएगी। इनमें नया गाजियाबाद, महरौली, गुलधर, मोदीनगर और डासना स्टेशन शामिल हैं। टेंडरिंग की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जल्द इन स्टेशनों के नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी

इन स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक और एडवांस सुविधाओं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही यात्रियों की अन्य सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। जैसे की इन स्टेशनों पर आरामदायक वेटिंग रूम बनाए जाएंगे, ताकि सफर के दौरान यात्रियों का आराम मिल सके।

इसी तरह लिफ्ट, इलेक्ट्रिक बसों से कनेक्टिविटी, पार्किंग, एस्केलेटर, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी इन स्टेशनों पर दी जाएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों को सुंदर और मॉडर्न लुक दिया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories